Saturday, November 28, 2020

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग


http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp

Source : "C P Singh Journalist" via Dailyhunt


डाउनलोड करें:

http://dhunt.in/DWND

*Circle*

**जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण  राजेश कुमार की तारीफ*


फिरोजाबाद। यह कोई साधारण खबर नहीं, बल्कि बदलाव की...

      पूरा पढ़ने के लिए लिंक पर जाएं*

https://circle.page/post/3943488?utm_source=an&person=134340


अपने शहर का अपना ऐप, अभी डाउनलोड करें-

https://circleapp.page.link/x4aD6

*जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण  राजेश कुमार की तारीफ*

फिरोजाबाद। यह कोई साधारण खबर नहीं, बल्कि बदलाव की राह पर अग्रसर आज की  फिरोजाबाद पुलिस की सबसे बड़ी सफलता है।  फिरोजाबाद में चल   रहे लूट हत्या  व नशे का हब बनते जा रहे   फिरोजाबाद में अपराधियों के साथ ही नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त एक्शन लेने वाले फिरोजाबाद के पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेल व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की हनक से तमाम तस्कर इलाका छोड़ कर भागने लगे हैं। सारे अड्डो पर ताला  लग चुके हैं। पिछले कई वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

जी हां, फिरोजाबाद के पुलिस  कप्तान सचिन्द्र पटेल व  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। एक से बढ़कर एक बड़ी सफलता अर्जित करने वाली  फिरोजाबाद पुलिस  हर रोज  इनामी बदमाशों को  सख्त ऑपरेशन  चलाकर गिरफ्तार रही है !  हाल में ही शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गुरुवार रात साढ़े दस बजे के करीब चेकिंग के दौरान एक एंडेवर फोर्ड कार में छिपा कर लाई गई हरियाणा की प्रतिबंधित शराब सहित दो सप्लायर दबोच लिये। पुलिस ने पकड़े गये युवकों और शिकोहाबाद के माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गये दोनों सप्लायरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामद कार को सीज कर दिया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक लग्जरी कार में भरकर भारी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी। जब इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर को हुई तो सीओ बल्देव सिंह खनेड़ा की देखरेख में टीम ने चेकिंग के दौरान एटा रोड स्थित पवन कोल्डस्टोर से कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस दौरान कार में सवार दो सप्लायरों को भी दबोच लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने अपने नाम पंकज पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम छूचकवास थाना बेरी जिला झज्झर और सुमित पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम खरखौदा सोनीपत हरियाणा बताया। युवकों ने बताया कि यह शराब अप्पू उर्फ शिवम यादव निवासी शिकोहाबाद ने मंगाई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 410 बोतल शराब ऑफीसर चोइस मार्का व एक फोर्ड एंडेवर कार व 112 क्यूआर कोड बरामद किये है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जिले में अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। किसी भी सूरत में अवैध शराब नहीं बिकने दी जायेगी।  फिरोजाबाद पुलिस द्वारा हाल में कई बड़े मर्डर के खुलासे किए जा चुके हैं !  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी  भेजा गया!  फिरोजाबाद पुलिस   दरियादिली भी किसी   से छुपी नहीं है लॉक डाउन पीरियड से लेकर  फिरोजाबाद पुलिस के  सराहनीय कार्यों की चर्चा आज भी हर कोई कर रहा है चाहे पुलिस कप्तान द्वारा गरीब बेसहारा दिव्यांग लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करना हो या या फरियादियों की फरियाद गंभीरता से सुनना हो!   यातायात माह में भी  फिरोजाबाद पुलिस द्वारा  जनपद के कई क्षेत्रों में हेलमेट  निशुल्क वितरित किए गए!

 बताते चलें एसएससी सचिंद्र पटेल तथा एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में बनी  एसओजी टीम से कुलदीप चौहान  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी  बलदेव सिंह खनेडा शिकोहाबाद थाना अध्यक्ष सुनील कुमार तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम  बहुत ही  सक्रिय है!  बिना जान की परवाह करते हुए बदमाशों को पकड़ने में अहम रोल निभाती है!

छापा मारकरअबैध शराब बनाने  वालों व बिकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके कई लाखों रुपए की  अवैध शराब पकड़ी यह कार्रवाई देख कर फिरोजाबाद जनपद के मादक पदार्थों  के किंग इलाका छोड़ कर भाग  खड़े हुए हैं। यह किंग पिछले कई सालों से इलाके में तमाम अड्डों को संचालित कर  रहे थे। लोगों का कहना है जब से  पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेल व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार जिले में आए हैं तब से लूट हत्याकांड नशे के अड्डे अधिकांश बंद ही हो गए हैं

फिरोजाबाद क्षेत्र में एक बड़े  पैमाने पर अवैध शराब का  कारोबार चल रहा था। ,इस प्रकरण में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी किन्तु विभागीय मिलीभगत होने की वजह से कार्यवाही होने के बाद भी अवैध व्यवसाय कभी बन्द नही हुआ। मैं भी कई वर्षों से जनपद व प्रदेश स्तर पर शिकायती पत्र देने के साथ अखबार में कई बार खबर प्रकाशित किया था ,किन्तु कोई सफल नतीजा नही निकल पाया था। लोगो का विश्वास पुलिस विभाग से उठ गया था,मेरे साथ के शिकायत कर्ता भी कहने लगे थे कि तस्करों के हाथ लम्बे है कुछ नही होगा।

यह अवगत कराते हुए हर्ष व आप पर गर्व हो रहा है कि लगभग  कई वर्षों के इतिहास में पहली बार    लूट कांड अवैध शराब के तस्कर फरार हैं उसके साथी सहमे हुए है अवैध शराब की बिक्री बन्द हो गयी हैं 

आप की कार्यशैली को देखकर लोग प्रशंसा करते नहीं  थकते हैं आप  लोगों की प्रशंसा हो रही हैं ।  पुलिस कप्तान  सचिंद्र पटेल,  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार आपको बहुत बहुत धन्यवाद। ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना हैं आप हमारे जनपद में लम्बे समय तक बने रहे ।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...