फ़िरोज़ाबाद


जिले के बारे में

फ़िरोज़ाबाद जिला उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा डिवीजन के जिलों में से एक है। फ़िरोज़ाबाद का जिला मुख्यालय सिविल लाइन दबरई मे है। इसमें पाँच तहसीलों, अर्थात् फ़िरोज़ाबाद सदर ,टूंडला ,शिकोहाबाद ,जसरना , और सिरसागंज शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यहाँ से लगभग 285 किमी पूर्व की तरफ है। फ़िरोज़ाबाद जिला के पूर्व में जनपद मैनपुरी और इटावा ,पश्चिम में आगरा और उत्तर में एटा तथा दक्षिण में जिला धौलपुर राजस्थान स्थित है। यह उत्तर अक्षांश 27° 9′ 32.7636” से पूर्वी अक्षांश 78° 23′ 44.7360′ के मध्य स्थित है। 2011 की जनगणना के अनुसार फ़िरोज़ाबाद जिले की आबादी 2496761 है। जिले में जनसंख्या घनत्व 1037 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। फिरोजाबाद में प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 867 महिलाओं का लिंग अनुपात है और साक्षरता दर 71.92 % है।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...