भारत दैनिक समाचार (चंद्र प्रकाश राठौड़)
मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद का नाम रोशन:
फ़िरोज़ाबाद:-माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मण्डल आगरा के तत्वावधान में 47 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण की मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी के तीन दिवसीय आयोजन का समापन समारोह सेंट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज आगरा में अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वी कारविल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गीता सिंह,प्रबंधक डॉ बी एस सिंह ने प्रार्थना से कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनपद फ़िरोज़ाबाद से 44 प्रतिभागियों ने अपने वर्ग एवं उपविषयों पर पृथक- पृथक प्रतिभाग किया था। जिसमें जनपद के कुल 22 प्रतिभागियों में से 08 प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक,07 प्रतिभागियों ने रजत पदक एवं 07 प्रतिभागियों ने काँस्य पदक जीतकर जनपद फ़िरोज़ाबाद का नाम रोशन किया है।
जूनियर वर्ग में गोविन्द प्रताप ,कु अंजली पाठक,विकास कुमार अपने उपविषय में प्रथम स्थान ,नीतिज्ञ,कु भावना,कु अवंतिका शर्मा दुतीय स्थान ,उमेश कुमार,शीतल भारद्वाज, रोहित कुमार,कु खूश्बू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कु विधि,आशीष कुमार, कु रोजी बानो, अर्जुन प्रथम स्थान,आजम खान,दुष्यंत कुमार, कु शिविन,कु सलोनी दुतीय स्थान, कु किरन,कु दीक्षा ने तृतीय श्रेणी अपने उपविषयों में प्राप्त किया।
अध्यापक संवर्ग में सतत कृषि पद्धतियों उपविषय पर अश्वनी कुमार जैन ने प्रथम स्थान एवं शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण में शीलेन्द्र करोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को डॉ मुकेश चन्द्र,मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं जितेन्द्र कुमार मलिक मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक आगरा के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं मेडल सभी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. डैनियल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र वर्मा, रीनेश मित्तल,डॉ निखिल जैन,अमित तायल, अजय मिश्रा, राजकुमार, सनत चंदेल,हरीराम,प्रदीप कौशिक,श्रीमती नीरज यादव,श्रीमती अनु एवं जनपद फ़िरोज़ाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी के शिक्षक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।
मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद का नाम रोशन:
फ़िरोज़ाबाद:-माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मण्डल आगरा के तत्वावधान में 47 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण की मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी के तीन दिवसीय आयोजन का समापन समारोह सेंट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज आगरा में अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वी कारविल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गीता सिंह,प्रबंधक डॉ बी एस सिंह ने प्रार्थना से कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनपद फ़िरोज़ाबाद से 44 प्रतिभागियों ने अपने वर्ग एवं उपविषयों पर पृथक- पृथक प्रतिभाग किया था। जिसमें जनपद के कुल 22 प्रतिभागियों में से 08 प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक,07 प्रतिभागियों ने रजत पदक एवं 07 प्रतिभागियों ने काँस्य पदक जीतकर जनपद फ़िरोज़ाबाद का नाम रोशन किया है।
जूनियर वर्ग में गोविन्द प्रताप ,कु अंजली पाठक,विकास कुमार अपने उपविषय में प्रथम स्थान ,नीतिज्ञ,कु भावना,कु अवंतिका शर्मा दुतीय स्थान ,उमेश कुमार,शीतल भारद्वाज, रोहित कुमार,कु खूश्बू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कु विधि,आशीष कुमार, कु रोजी बानो, अर्जुन प्रथम स्थान,आजम खान,दुष्यंत कुमार, कु शिविन,कु सलोनी दुतीय स्थान, कु किरन,कु दीक्षा ने तृतीय श्रेणी अपने उपविषयों में प्राप्त किया।
अध्यापक संवर्ग में सतत कृषि पद्धतियों उपविषय पर अश्वनी कुमार जैन ने प्रथम स्थान एवं शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण में शीलेन्द्र करोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को डॉ मुकेश चन्द्र,मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं जितेन्द्र कुमार मलिक मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक आगरा के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं मेडल सभी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. डैनियल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र वर्मा, रीनेश मित्तल,डॉ निखिल जैन,अमित तायल, अजय मिश्रा, राजकुमार, सनत चंदेल,हरीराम,प्रदीप कौशिक,श्रीमती नीरज यादव,श्रीमती अनु एवं जनपद फ़िरोज़ाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी के शिक्षक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।
No comments:
Post a Comment