Tuesday, December 10, 2019

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत टूंडला को नंबर एक बनाने की अपील

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत टूंडला को नंबर एक बनाने की अपील

भारत दैनिक समाचार  (शीलेंद्र कुमार )
*फिरोजाबाद :- टूंडला नगर के रामलीला मैदान में पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर वासियों को स्वच्छता में योगदान देने की अपील की गई। वहीं, पालिका प्रशासन द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एसडीएम केपी सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री भी झाडू लगाते हैं। हमें भी साफ-सफाई करने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए। वातावरण साफ सुथरा रखेंगे तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा।*
*सफाई कर्मचारियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। चेयरमैन रामबहादुर चक ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा नगर को साफ सुथरा रखने में पूरा योगदान दिया जा रहा है। कुछ लोग नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नगरवासियों को भी आवाज उठानी होगी। अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र ने शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।*
*कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम केपी सिंह तोमर ने सभी को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी आज यह संकल्प लेते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और स्वच्छ व स्वस्थ टूंडला बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे। भाजपा के जिला महामंत्री दीपक चैधरी ने कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। इस मौके पर राजकुमार जेई, आंशू चक, संजय मेवाती, नवीन कुमार, मनीष चतुर्वेदी, जोंटी चैधरी आदि मौजूद रहे।*

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...