Thursday, January 16, 2020

*अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को वकीलों की हड़ताल


महिला सभासद वार्ड नंबर 7 ललिता कुमारी स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 सिटीजन फीडबैक
 फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूलों में  चलाया अभियान

 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : नगर पालिका शिकोहाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश की आने वाली रैंकिंग में सुधार के लिए ललिता कुमारी सभासद ने प्रतापपुर रोड पर स्थित फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल मैं आज पेरेंट्स मीटिंग के उपलक्ष्य में  समस्त टीचरों के साथ
स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 का लिंक https://swatchhsurvekshan2020.org/citizenfeedback  शेयर किया और सभी स्टाफ के मोबाइलों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक कराने के लिए प्रोत्साहित किया। और सिटीजन फीडबैक में फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल की प्रबन्धक श्रीमती रीता यादव डायरेक्टर प्रदीप कुमार व प्रधानायचर्या श्रीमती ललिता कुमारी के साथ साथ सभासद प्रतिनिधि शीलेन्द्र सिंह व सभी अध्यापक,अध्यापिकाओं व बच्चों के अभिभावकों ने
  सिटीजन फीडबैक दिया। वार्ड नंबर 7 के सभासद  पति  शीलेन्द्र सिंह भी ले रहे हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा चौराहे गलियों चाय की दुकान आदि पर नजर आए सिटीजन फ़ीड्बैक की लोगों को जानकारी देते हुए

*अपनी मांगों को लेकर  गुरुवार को वकीलों की हड़ताल
*कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे वकीलों ने सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग की*

 चंद्र प्रकाश राठौड़
*शिकोहाबाद*  वार काँउसिल आँफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर गुरुवार को शिकोहाबाद के वकीलों ने ब्रजेश चन्द्र यादव रेवेन्यू वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के कई शहरों में हाल के दिनों में  वकीलों के साथ जो अप्रिय घटनायें घटित हुई उससे अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है ।राजेश कुमार यादव महासचिव ने कहा कि जो अधिवक्ता अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट में अपनी आवाज को बुलन्द करके उन्हें सजा दिलाकर जेल पहुँचाने का कार्य करता है उसी अधिवक्ता पर हाल के दिनों में जानलेवा हमले व उनकी हत्यायें हुई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो अपराधियों के होसले बुलन्द होकर कानून का राज समाप्त हो जायेगा इसको रोकने के लिये एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू करना बहुत जरुरी हो गया है। ब्रजेश चन्द्र यादव वार अध्यक्ष ने कहा कि चन्द्र दिनों पूर्व प्रदेश की राजधानी में युवा अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या हुई है व जिस तरह वकीलों पर जानलेवा हमले व उनकी हत्यायें हो रही है तो यह *रामराज स्थापित होने के संकेत कतई नही है।* इस अवसर पर राजेश कुमार यादव , वेदप्रकाश , राहुल यादव , कपिल श्रीवास्तव , शिवकुमार शर्मा , संजीव यादव , अशोक यादव ,  अशवनी , अनिल शर्मा , सुनील श्रीवास्तव , रक्षपाल सिंह , रवीन्द्र राजपूत , के0पी0 सिंह , योगेन्द्र यादव , विनोद , दिनेश , राजेन्द्र सिंह , मदन मोहन वघेल , महेश कुलश्रेष्ठ , भारत सिंह यादव , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , धीरेन्द्र सिंह , सुखवीर सिंह , अजय शाक्य , अनिल यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

नहर पुल पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की लापरवाही से हुआ  क्षतिग्रस्त

शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग को जोड़ने के लिए स्टेशन रोड पर नहर पुल बना हुआ है। संकरा होने के कारण यहां आए दिन जाम लग जाता था। जिससे निजात पाने के लिए स्थानीय जनता ने पुल के चौड़ी करण की मांग की। नया पुल पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। पुल निर्माण के शुभारंभ से लेकर आज तक ठेकेदार अपनी मनमानी और लापरवाही करता आ रहा है। जिसके कारण अब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह पूर्व स्थानीय लोगों ने नहर पुल के अंदर पानी भरने और जमीन नीचे पोली होने का अंदेशा किया था। एसडीएम ने साइड में बोरियों में मिट्टी भरने के निर्देश दिये थे। लेकिन ठेकेदार ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसकी बजह से गुरुवार अल सुबह स्वामी नगर को जाने वाले मार्ग की तरफ सड़क की मिट्टी धंस गई, जिससे पुल की सपोर्ट के लिए बना ईटों का एक हिस्सा भी ढह गया और वहां खड़ा  पीपल का पेड भी गिर गया। इसके सहारे खड़े विद्युत पोल भी गिर पड़े और विद्युत केबिल पर टिक गए। जिससे पूरे दिन आधे शहर में लाइट नहीं आई। जानकारी होने पर एसडीएम एकता सिंह और सीओ इन्दु प्रभा मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सईएन नहर विभाग और अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को बुला कर तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...