शिकोहाबादः पालीवाल महाविद्यालय अपनी स्थपना के 50 वर्ष पूण होने पर 18 जनवरी को स्वर्ण जयंती समारोह मनाने जा रहा है। इसी श्रख्ंला मे आज बुधवार को पालीवाल महाविद्यालय मे पालीवाल स्कूल के अध्यक्ष विजयदत्त पालीवाल की अध्यक्षता मे एक प्रेस कोन्फे्रंस का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल पालीवाल ने बताया कि 18 जनवरी सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मोर्य और विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सीता शरण शर्मा पूर्व स्पीकर नगर के पालीवाल महाविद्यालय मे शिरकत करंगे। जिनका स्वागत गार्ड अॅाफ आॅनर से किया जाएगा। जिसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक समिति के सदस्यो एंव महाविद्याालय के प्राचार्य और और अन्य सदस्यो से परिचय प्राप्त किया जाएगा। जिसके बाद महाविद्यालय मे एमएससी के छात्रो के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से एक नए स्मार्ट कक्ष को बनाया गया है जिसका शुभारम्भ करेंगी। जिसके बाद स्वर्ण जयंती समारोह मे छात्र-छात्राओ द्धारा विभिन्न कार्यक्रमो कए जाएंगे। और बताया कि पूर्व मे यहा से पढकर निकले छात्र जो आज देश निर्माण मे अग्रणी भूमिका निभा रहै उनका भी इस कार्यक्रम मे सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही पालीवाल स्कूल एसोसिएशन के प्रबंधकीय सदस्यो के साथ- साथ पूर्व प्राचार्य और स्वर्ण जयंती समारोह के अन्तर्गत पूर्व मे आयोजित खेलकूद प्रतियोगियो एंव सास्ंकृतिक कार्यक्रम मे विजेता छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम मे सांसद चन्द्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, विधायक मुकेश वर्मा, रामगोपाल पप्पू लोधी, हरियोम यादव,सहित पालीवाल स्कूल एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्य सम्मलित होंगे।
प्रेस वार्ता मे राहुल पालीवाल, केके पालीवाल, राजीव पालीवाल, वाईसी पालीवाल, डा विनोद यादव, आरबी पाण्डे।
फोटो परिचय-पालीवाल महाविद्यालय मे स्वर्ण जयंती समारोह की जानकारी देते बांए से राहुल पालीवाल, केके पालीवाल, विजय दत्त पालीवाल, राजीव पालीवाल वाईसी पालीवाल, डा विनोद।
No comments:
Post a Comment