चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : ब्राइट फ्यूचर चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों में समां बांध दिया। गुरुवार वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि फिरोजाबाद महापौर नूतन राठौर, आचार्य पदमचंद उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना स्कूल की जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को एकेडमी पूरी तरह से निभा रहा है। आज के बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता है। प्रधानाचार्य सोहन सिंह राठौर ने स्कूल की वार्षिक आख्या पेश करते हुए विद्यालय की अनके उपलब्धियों को सभी को अवगत कराया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। बच्चों ने स्टेज पर खूब धमाल मचायानन्हें मुन्ने बच्चों ने मनमोहक अंदाज में सार के दशक से अब तक के सुप्रशिद्ध अभिनेता अभिनेत्रियों व तब से अब तक गुनगुनाए जाने वाले गानों पर नृत्य पेश किया। बच्चों की कोमल भाव-भंगिमाओं की प्रस्तुति देख उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
एकेडमी के प्रबंधक प्रेमचंद राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले अध्यापकों, अभिभावकों सहित अन्य लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर एकेडमी के समस्त अध्यापक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment