शिकोहाबाद । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ( पिछड़ा वर्ग) डॉक्टर राम कैलाश यादव को भाजपा हाईकमान ने एक और जिम्मेदारी सौंप दी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा आज सोमवार को की गई। इसमें जनपद फिरोजाबाद जिले तथा महानगर फिरोजाबाद को मिलाकर 5 नेताओं को प्रदेश परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है । भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन गोपाल ने जारी की गई लिस्ट में जनपद से 5 लोगों को प्रदेश परिषद का सदस्य बनाया है । इसमें पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम
नवनिर्वाचित प्रदेश परिषद सदस्य डॉ रामकैलाष ।
कैलाश यादव के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पचौरी, जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील टंडन, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगन सेठ को प्रदेश परिषद में स्थान में मिला है । डॉक्टर राम कैलाश यादव काफी समय से भाजपा में कई अहम पदों पर रहने के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भी है । नवनिर्वाचित प्रदेश परिषद सदस्य डॉ. राम कैलाश यादव ने कहा कि पार्टी ने जो उनको दायित्व दिया है इसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा पूरी पार्टी को धन्यवाद देते हैं । इसके साथ ही पार्टी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पहले की तरह पूरी ताकत से जुटेगे ।
No comments:
Post a Comment