चंद्र प्रकाश राठौर
शिकोहाबाद में आज ठाकुर जी की रसोई ज्ञानदीप रोड पर स्थित है आज सुबह रामप्रकाश उर्फ नेहरू जी पूर्व चेयरमैन ने आज गरीब लोगों को कच्चा खाना बाटा दाल चावल आटा और मसाले घर की सभी सामग्री गरीब लोगों को बाटी स्वामी नगर स्टेशन रोड और बीडीएम स्कूल के पास बीडीएम स्कूल के पास जितने भी गरीब लोग रहते हैं उन सभी को खाने की सामग्री दी रामप्रकाश उर्फ नेहरू जी पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हम कौराना को देखते हुए सभी गरीब लोगों की सहायता करेंगे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और किसी के पास भी कोई समस्या है खाने पीने की वह हमें फोन कर बता दे हम उसके घर पर खाने की सामग्री भेज देंगे ठाकुर जी की रसोई गरीब लोगों का बहुत ही ध्यान रख रही है जबसे कोरोनावायरस हुआ है उससे पहले की संस्था यह चल रही है इस संस्था को चार-पांच महीने पहले शुभ आरंभ हुआ था और इस संस्था में कोई भी गरीब आता है बिना खाने के लौट के नहीं जाता इस संस्था का लक्ष्य है कि हम गरीब लोगों को कभी भी भूखा ना सोने दे किसी को कोई भी समस्या आए वह हमारी ठाकुर जी की रसोई पर आकर रुक सकता है ठाकुर जी की रसोई में खाना पीना और रहने की भी पूर्ण व्यवस्था है
शिकोहाबाद में आज ठाकुर जी की रसोई ज्ञानदीप रोड पर स्थित है आज सुबह रामप्रकाश उर्फ नेहरू जी पूर्व चेयरमैन ने आज गरीब लोगों को कच्चा खाना बाटा दाल चावल आटा और मसाले घर की सभी सामग्री गरीब लोगों को बाटी स्वामी नगर स्टेशन रोड और बीडीएम स्कूल के पास बीडीएम स्कूल के पास जितने भी गरीब लोग रहते हैं उन सभी को खाने की सामग्री दी रामप्रकाश उर्फ नेहरू जी पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हम कौराना को देखते हुए सभी गरीब लोगों की सहायता करेंगे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और किसी के पास भी कोई समस्या है खाने पीने की वह हमें फोन कर बता दे हम उसके घर पर खाने की सामग्री भेज देंगे ठाकुर जी की रसोई गरीब लोगों का बहुत ही ध्यान रख रही है जबसे कोरोनावायरस हुआ है उससे पहले की संस्था यह चल रही है इस संस्था को चार-पांच महीने पहले शुभ आरंभ हुआ था और इस संस्था में कोई भी गरीब आता है बिना खाने के लौट के नहीं जाता इस संस्था का लक्ष्य है कि हम गरीब लोगों को कभी भी भूखा ना सोने दे किसी को कोई भी समस्या आए वह हमारी ठाकुर जी की रसोई पर आकर रुक सकता है ठाकुर जी की रसोई में खाना पीना और रहने की भी पूर्ण व्यवस्था है
No comments:
Post a Comment