*मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति ने कोरोनावायरस आपदा मे किया राहत सामग्री का वितरण*
COVID-19 कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी व लॉकडाउन में जहाँ देश परेशानी में है । तो वहीं तहसील शिकोहाबाद प्रशासन की अनुमति से *मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति सेक्टर नंबर 2 आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद*
संस्था के *डायरेक्टर इंजिनियर रामब्रेश यादव* के सौजन्य से तीसरे दिन पुनः 200 से अधिक मालपुआ और सब्जी के पैकेट लेखपाल के निर्देशन में *वार्ड न.02 के सभासद प्रतिनिधि हरिओम यादव*
और *वार्ड नं.10 के सभासद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बघेल* के साथ जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी मैनपुरी चौराहे पर राहगीरों और वंशी नगर,भुडरई रोड,हीरा नगर,गणेश नगर आदि जगहों पर समिति के टीम मेंबरों द्वारा भोजन वितरण कराया गया। साथ में रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारीऔर वार्ड शिवराज सिंह यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
संस्था के *डायरेक्टर इंजिनियर रामब्रेश यादव* के सौजन्य से तीसरे दिन पुनः 200 से अधिक मालपुआ और सब्जी के पैकेट लेखपाल के निर्देशन में *वार्ड न.02 के सभासद प्रतिनिधि हरिओम यादव*
और *वार्ड नं.10 के सभासद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बघेल* के साथ जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी मैनपुरी चौराहे पर राहगीरों और वंशी नगर,भुडरई रोड,हीरा नगर,गणेश नगर आदि जगहों पर समिति के टीम मेंबरों द्वारा भोजन वितरण कराया गया। साथ में रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारीऔर वार्ड शिवराज सिंह यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment