Monday, December 9, 2019


जाम से मिलेगी निजात अतिक्रमणों के खिलाफ जल्द गरजेगा महाबली


भारत दैनिक समाचार  (चन्द्र प्रकाश राठौड़ )
फिरोजाबाद : नगर निगम शहर के प्रमुख बाजारों में जल्द ही अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग के अवर अभियंता द्वारा चिह्नीकरण का काम जारी है। नगर आयुक्त द्वारा कुछ दिन पूर्व ही जिला मुख्यालय पर एक बैठक के दौरान व्यापारियों को अभियान को लेकर आगाह कर दिया गया था।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में शहर के प्रमुख व्यापारियों को अतिक्रमण समस्या से अवगत कराते हुए सभी से अपने-अपने अतिक्रमण तत्काल हटाने को कहा था। उनका कहना था कि अतिक्रमणों के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में आए दिन जाम की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। चार दिन पूर्व ही नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अतुल पांडेय को अतिक्रमण अभियान के तहत चिह्नींकरण शुरू करने के निर्देश दिए। इसके तहत अवर अभियंता प्रवीन कुमार ने अतिक्रमण स्थलों को चिह्नांकित करना भी प्रारंभ कर दिया जो लगातार जारी है। कई दिन बीत जाने के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। विभागीय सूत्रीय के अनुसार शहर में एक या दो दिन में अतिक्रमण विरोधी अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
व्यापारियों से वसूला जाएगा जुर्माना
नगर आयुक्त ने कहा है कि व्यापारी, दुकानदार अभियान से पूर्व अपने-अपने अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा की स्थिति में नगर निगम का टैक्स विभाग अतिक्रमणकारी दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करेगा। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।
अतिक्रमणों से राह निकलना हो रहा दूभर
प्रमुख बाजारों में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण लोगों का शाम के समय पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। दुकानों के सामने लगे सामान उसके बाद खड़े वाहनों के चलते लंबे-चौड़े वाहन संकरी गलियों में तब्दील हो जाते हैं। एक बार जाम लगने के बाद उसका खुलना बेहद मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक परेशानी बाग छिंगामल, सेंट्रल चौराहे से घंटाघर चौराहा पार करने में होती है।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...