शिकोहाबाद विधायक कराएंगे बस स्टैंड का कायाकल्प
एमएसटी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे महीनों चक्कर और ना ही छोड़ेगी नगर के यात्रियों को हाईवे पर अधिकांश बसें बस स्टैंड होकर ही जाएंगी - विधायक शिकोहाबाद
शिकोहाबाद। नाम का बस अड्डा और सुविधाएं नदारद। यह हाल है शहर मे स्थित बस अडडे का। हालांकि, बस अडडा को समस्याओं से निजात दिलाने की सरकारी कवायद शुरू हो गयी है। शिकोहाबाद विधायक डा मुकेश वर्मा ने इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। बस स्टैंड कायाकल्प के लिए मंजूरी भी स्वीकृत हुई ।
वैसे नगर विधायक डा मुकेश वर्मा ने वहां की व्यवस्था में सुधार के लिए हरी झंडी दे दी है। फिलहाल, जल्दी कार्य शुरू होने की आशंका है। नगर विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया नगर में स्थित बस स्टैंड की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है ना तो वहां पेयजल शौचालय प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्था उचित प्रकार नहीं है यात्रियों को बस स्टैंड पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब नगर स्थित बस स्टैंड की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी तो यात्रियों को भी असुविधा नहीं होगी ! उन्होंने बताया लोगों द्वारा पता चला है की अधिकांश बसें बस स्टैंड ना जाकर बाहर से ही यात्रियों को छोड़ती पर अब ऐसा संभव नहीं है अब अधिकांश बसें नगर स्थित बस स्टैंड होकर ही जाएंगी!
एमएसटी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे महीनों चक्कर और ना ही छोड़ेगी नगर के यात्रियों को हाईवे पर अधिकांश बसें बस स्टैंड होकर ही जाएंगी - विधायक शिकोहाबाद
शिकोहाबाद। नाम का बस अड्डा और सुविधाएं नदारद। यह हाल है शहर मे स्थित बस अडडे का। हालांकि, बस अडडा को समस्याओं से निजात दिलाने की सरकारी कवायद शुरू हो गयी है। शिकोहाबाद विधायक डा मुकेश वर्मा ने इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। बस स्टैंड कायाकल्प के लिए मंजूरी भी स्वीकृत हुई ।
वैसे नगर विधायक डा मुकेश वर्मा ने वहां की व्यवस्था में सुधार के लिए हरी झंडी दे दी है। फिलहाल, जल्दी कार्य शुरू होने की आशंका है। नगर विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया नगर में स्थित बस स्टैंड की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है ना तो वहां पेयजल शौचालय प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्था उचित प्रकार नहीं है यात्रियों को बस स्टैंड पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब नगर स्थित बस स्टैंड की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी तो यात्रियों को भी असुविधा नहीं होगी ! उन्होंने बताया लोगों द्वारा पता चला है की अधिकांश बसें बस स्टैंड ना जाकर बाहर से ही यात्रियों को छोड़ती पर अब ऐसा संभव नहीं है अब अधिकांश बसें नगर स्थित बस स्टैंड होकर ही जाएंगी!
No comments:
Post a Comment