Wednesday, December 18, 2019

ठण्ड से बचाव के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी करेंगे 5000 से 10000 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण

ठण्ड से बचाव के लिए  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी  करेंगे 5000 से 10000 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण
रविवार 22/12/2019  को होटल ग्रीन पार्क में  होंगे गरीबो बेसारा लोगो कम्बल
 शिकोहाबाद (चंद्र प्रकाश राठौड़)
 शिकोहाबाद:  समस्त जनपद इन दिनों भीषण ठंडी की चपेट में है।   जनपद में इस समय ठण्ड की वजह से अस्त व्यस्त है। कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन लोगों को न के बराबर हुए हैं और दिन रात शीत लहरी ही चल रही है,  बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी या तो घरों में रजाई के अंदर दुबके अपना जीवन गुजार रहे हैं या फिर अलाव के सहारे इस भयंकर ठण्ड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता  ने कहा ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं और न ही अलाव के लिए लकड़ी। इन सभी गरीब बेसहारा लोगों की जरूरतों को देखते हुए नगर के कई समाजसेवियों ने यह निर्णय लिया है हम सब लोग नगर में गरीब बेसहारा लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से उनको गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री भेंट करें

गरीबों के चेहरों पर दिखेगी  मुस्कान -हरचरन सिंह चन्नी मीडिया प्रभारी रोटी बैंक

कम्बल वितरण  आयोजित  इस समारोह में  शिकोहाबाद क्षेत्र के अधिकांश नगर गांवों के सैकड़ों लोग को  अपने तन ढकने के लिए कंबल रजाई  मिलेगी  पिछले वर्ष भी  नगर के समाजसेवियों ने  गरीब  बेसहारा लोगों को कंबल वितरण करके लोगों की खुशियों में चार चांद लगा दिए थे  ! जिनकी दशा देखकर वास्तव में ऐसा लग रहा था कि अगर ऐसे लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया तो उनके साथ कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।

फिलहाल इस व्यवस्था से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली जो 80 की भी उम्र पार चुके है या जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और उनके न तो कोई सहारा है और न ही इन लोगों के पास पर्याप्त पैसा ही है कि अपने से इंतजाम कर सकें। कम्बल पाकर इन गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई पड़ रही थी। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...