Wednesday, December 18, 2019

मौलाना धर्मगुरुओं से एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने की शांति बनाए रखने की अपील

मौलाना धर्मगुरुओं से एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  ने की शांति बनाए रखने की अपील

 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद ! नागरिकता बिल के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने आज मौलाना और धर्मगुरुओं मंदिरों और मस्जिदों के पुजारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की। इस दौरान सभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी से नागरिक संशोधन बिल के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिल में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। लेकिन फिर भी कुछ असमाजिक तत्व इसे हवा देने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर हम सभी को नजर रखनी है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सांप्रदायक व भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसे शेयर न करें। तत्काल उसकी जानकारी प्रशासन को दें। जिससे इस तरह के लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके। प्रशसानिक अधिकारियों को धर्मगुरुओं और मोलानाओं ने नगर में शांति और सौहार्द बनाये रखने का आश्वासन दिया। मीटिंग में नगर की मस्जिदों के मोलाना और मुतबल्ली के अलावा मंदिरों के पुजारी और धर्मगुरुओं के अलावा मोलाना हबीब असरफ, सद्दाम हुसैन, अब्दुल वाहिद, मोलाना जैनुद्दीन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...