चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद : आसान किश्त योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों को अब महीने का समय और मिल गया है। शासन के निर्देश पर किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि जनवरी माह की 31 तारीख निर्धारित की गई हैं। अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को विभिन्न बिजलीघरों पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही।
शासन के निर्देश पर आसान किश्त योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले बिजली उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई थी। अंतिम तारीख की जानकारी के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा शहरों के अलावा ग्रामीण अंचलों में खूब प्रचार भी किया गया था। मंगलवार को अचानक सरकार के निर्देश पर अंतिम तिथि को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया। शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्युत उपभोक्ता छूट का लाभ हासिल करने के लिए अपनी किश्त को 31 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। शासन के इस पत्र से काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि 31 दिसंबर अंतिम तिथि होने के कारण शहर के कई विद्युत उप गृहों पर किश्त जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई।
सुविधा के लिए बनाए गए थे विशेष काउंटर
रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को किश्त जमा कराने में बाधा न पहुंचें इसके लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे। इसके लिए कुछ कर्मचारी भी तैनात किए थे। अधीक्षण अभियंता शहरी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी किश्तें जमा कराईं। इसके तहत शहरी क्षेत्र में छूट का लाभ लेने के लिए 250 उपभोक्ताओं ने नए पंजीकरण कराए तथा ढाई हजार उपभोक्ताओं ने लगभग डेढ़ करोड़ धनराशि छूट के हिसाब से जमा कराई।
जनपद मे खिली धूप ने कड़ाके की ठंड से दिलाई राहत
चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद : कांच नगरी में शीत लहर के बीच खिली धूप साल के आखिरी दिन जन मानस को कड़ाके की ठंड से राहत दे गई। तेज धूप निकली तो लोगों के चेहरे खिल गए। बच्चे और बूढ़े धूप सेक कर सर्दी दूर करते नजर आए।
मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ हो गया। कोहरा भी नहीं पड़ा। जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारू बना रहा। सूरज निकला तो धूप भी खिल गई। दिन में तेज धूप निकली तो मौसम में गलन नहीं रही। सर्दी का असर भी काफी कम हो गया।
शीत लहर न होने से शहर में ट्यूशन पढ़ने जाने वाली छात्राएं भी आराम से अपने कोचिंग सेंटर पहुंचीं। धूप खिलने पर राहगीरों को भी सर्दी से राहत मिल गई। गलन दूर होने पर राहगीरों का सफर आसान हो गया। धूप में लोग अपना कामकाज सुचारू तरीके से करते रहे।
धूप खिलने पर दोपहर में बच्चों और युवाओं ने खूब धमाल मचाया। अनेक बच्चे क्रिकेट खेलने में जुट गए। मौसम अच्छा होने पर बच्चों ने खूब धमाचौकड़ी मचाई।
विदित हो कि सोमवार को अभी तक के सीजन में सबसे ज्यादा सर्दी रही थी। पारा भी लुढ़क कर तीन डिग्री नीचे जा पहुंचा था। हांडकंपाऊ सर्दी से लोगों का बुरा हाल हो चला था। लेकिन मंगलवार को खिली धूप ने सर्दी से लोगों को काफी राहत दिला दी।
No comments:
Post a Comment