Friday, January 3, 2020

वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 जनवरी कानपुर में होगा -राजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष

चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबादः अखिल भारतीय वैश्य परिषद की वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने शुक्रवार को होटल ग्रीन पार्क में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद अपने रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन 05 जनवरी को कानपुर के सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चेंबर प्रेक्षागार में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता, स्टांप एवं न्याय शुल्क मंत्री रविंद्र जयसवाल, विधायक विकास गुप्ता, उन्नाव के विधायक पंकज गुप्ता मौजूद रहेंगे। उन्होने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अधिवेशन के दौरान व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर भी विचार किया जाएगा। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने की मांग की जायेगी। राष्ट्रीय सचिव  सुभाष  गुप्ता ने वार्ता के दौरान  बताया  कि  अधिवेशन में शिकोहाबाद नगर से लगभग 100  लोग जाएंगे, जो एटा रोड स्थित परिषद के  संरक्षक रघुवर दयाल गुप्ता के आवास से एकत्र होकर निकलेंगे ।   पत्रकार वार्ता में  मनोज कुमार गुप्ता,  सुभाष चन्द्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, आशीष जैन, सैमी, सीए अतुल गुप्ता मौजूद रहे  ।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...