Sunday, January 12, 2020

मा अंजनी कैंपस में रंगारंग आगाज, फिल्मी सितारों ने मचाई कैंपस में धूम

मां अंजनी कैंपस में लोगों ने फिल्मी सितारों के साथ खूब जमकर मस्‍ती की।  रात के  2:00 बजे बॉम्बे स्टार नाइट कलाकारों के साथ जमकर आनंद उठाया।
 चंद्र प्रकाश राठौड़

 शिकोहाबाद - नगर एटा रोड स्थित मां अंजनी कैंपस मे बॉम्बे स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कैंपस के एमडी  इंजीनियर राजीव यादव और उनके परिवार के द्वारा  मां अंजनी की  चित्र पर  माल्यार्पण  एम दीप जलाकर  कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही साथ  कार्यक्रम में  कई  मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए सम्मानित राजनेताओं सहित लोगों को शील्ड और  गिफ्ट देकर  स्वागत सम्मान किया !
 कार्यक्रम में आए हुए सभी वीवीआइपी बीआईपी तथा सभी दर्शकों का कैंपस के एमडी इंजीनियर राजीव यादव ने आभार प्रकट किया!
 हमारे संवाददाता  चंद्र प्रकाश राठौड़ को कैंपस के एमडी इंजीनियर राजीव यादव ने बताया इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नववर्ष को लेकर मनाने की तैयारी थी लेकिन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए  अनुमति प्रदान नहीं की गई थी जिसको लेकर आज नव वर्ष के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नव वर्ष पर होने वाला यह कार्यक्रम अनुमति को देखते हुए आज हो रहा है कैंपस के सभी कर्मचारी सभी सम्मानित  अतिथि व  लोगों का आभार प्रकट करता हूं जो इस  कार्यक्रम मैं आकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए!

 कैंपस की व्यवस्थाएं
 व्यवस्थाओं के बारे में बात करें तो व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे पार्किंग से लेकर खाने तक व्यवस्थाएं  काबिले तारीफ रही! लोगों ने फिल्‍मी सितारों के साथ मस्ती करते हुए लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया।  गीत व नृत्य पर झूमते नजर आए। तेज म्यूजिक पर फिल्मी सितारों के साथ लोग थिरकते नजर आ रहे थे तो गजलों की महफिल जमी दिखी।  कार्यक्रम में सपना चौधरी की जूनियर काजल ने  सपना चौधरी के गानों पर नृत्य कर  लोगों को वाह वाह तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया बॉम्बे  स्टार नाइट मे नाना पाटेकर  के हमशक्ल जूनियर  कलाकार ने कहा बॉलीवुड के  एंग्री यंगमैन यानि नाना पाटेकर का जब भी किसी मूवी में मूड खराब हो जाता था तो समझ लीजिए वहीं से जबरदस्‍त डायलॉग्‍स की बरसात होना शुरू हो जाती थी। नाना के फैंस उनकी फिल्‍म देखते समय हमेशा ही इस बात का इंतजार करते थे कि कब नाना को गुस्‍सा आए और उनका मजा दोगुना हो जाए। आइए लेते हैं नाना पाटेकर के बेस्‍ट डायलॉग्‍स का मजा!

 यशवंत में ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नाना ने ऐसा डायलॉग मारा जो दशकों तक लोगों की जुबान पर चढ़ा रहेगा.... 'एक मच्छर.... साला एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है' क्रांतिवीर में तो नाना पाटेकर ने एक से बढ़कर डायलॉग्स की झड़ी लगा दी थी। इसमें उनकी फांसी के समय उन्होंने यह डायलॉग बोला था... 'आ गए!!! मेरी मौत का तमाशा देखने...'
 तिरंगा मूवी में गुंडा स्वामी से लड़ते हुए एक पुलिस अधिकारी के रोल में नाना पाटेकर यह जानदार डायलॉग बोला... 'अपना तो उसूल है... पहले लात, फिर बात उसके बाद मुलाकात'
नाना पाटेकर ने 1997 में आई गुलाम-ए-मुस्तफा में मूवी में एक गैंगस्टर के रोल में इस डायलॉग के साथ लोगों को खूब जोश दिला दिया... 'बेहतर है तू अपना इरादा बदल दे, नहीं तो मैं तेरा नक्शा बदल दूंगा'। सुनें नाना पाटेकर के ये जानदार डायलॉग्स उनकी असल आवाज में...
क्रांतिवीर मूवी में नाना पाटेकर यह डायलॉग भी खूब पॉपुलर हुआ था... 'ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून.. बता इसमें मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा... बता'
यशवंत मूवी में से ही नाना पाटेकर का यह डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है... '100 में से 80 बेईमान, फिर भी मेरा देश महान...'
क्रांतिवीर मूवी का यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों को पाकिस्तान पर गुस्सा आ जाता है... 'साला अपने खुद के देश में सुई नहीं बना सकते और हमारे देश को तोड़ने का सपना देखते हैं'

तिरंगा मूवी का यह डॉयलॉग सुनकर दर्शकों को अपने दुश्मनों पर गुस्सा निकालने का खूब मौका मिलता है... 'तुझे ऐसी मौत मारूंगा कि तेरी पापी आत्मा अगले सात *जन्म तक किसी दूसरे शरीर में घुसने से पहले कांप उठेगी'
क्रांतिवीर मूवी में डिंपल कपाड़िया के साथ बहस करते समय नाना पाटेकर ने डायलॉग मारा कि 'जो लोग गीता रामायण कुरान पढ़कर नहीं जागे' तुम्हारा अखबार पढ़कर कौन सी क्रांति लाएंगे?'  इस तरह के डायलॉग सुनकर कैंपस में उपस्थित सभी दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए!  तो मंच पर सनी देओल के जूनियर कलाकार ने अपने डायलॉग ओं से समा बांध दिया
ये मज़दूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है! ये ताकत ख़ून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है. मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं.
 चड्‌ढा, समझाओ.. इसे समझाओ. ऐसे ख़िलौने बाज़ार में बहुत बिकते हैं, मगर इसे खेलने के लिए जो जिगर चाहिए न, वो दुनिया के किसी बाज़ार में नहीं बिकता, मर्द उसे लेकर पैदा होता है. और जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है न तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.
 अशरफ अली! आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया.
 चिल्लाओ मत इंस्पेक्टर, ये देवा की अदालत है, और मेरी अदालत में अपराधियों को ऊंचा बोलने की इजाज़त नहीं.

 हलक़ में हाथ डालकर कलेजा खींच लूंगा हरामख़ोर.. उठा उठा के पटकूंगा! उठा उठा के पटकूंगा! चीर दूंगा, फाड़ दूंगा साले! क्या चाहता है? क्या चाहता है तू? मौत चाहता है? तेरे सारे कुत्तों को मैंने मार दिया, मगर वो राजू को कुछ नहीं कर सके, वो जिंदा है. तेरा कोई भी बारूद, कोई भी हथियार उसे मार नहीं सकता. आज के बाद तेरी हर सांस के पीछे मैं मौत बनकर खड़ा हूं.
चिल्लाओ मत, नहीं तो ये केस यहीं रफा-दफा कर दूंगा. न तारीख़ न सुनवाई, सीधा इंसाफ. वो भी ताबड़तोड़  डायलॉग के साथ  गदर फिल्म के गाने फ्री डांस हुआ इसी के साथ  अन्य फिल्मी कलाकारों के जूनियर कलाकार सैफ अली खान शक्ति कपूर सहित अन्य कलाकारों ने फिल्मी गानों सहित डायलॉग ओं की  भरमार की इसी के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए एमडी इंजीनियर राजीव यादव ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...