अशिक्षित व्यक्ति पशु समान- आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री
शिकोहाबाद : पालीवाल महाविद्यालय में 50 स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सहित मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीता शरण शर्मा फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश शर्मा शिकोहाबाद नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम रही स्वर्ण जयंती समारोह में आई मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या ने कहा कि देश के विकास में पालीवाल महाविद्यालय का बड़ा योगदान हैं। जहां भी शिक्षा का स्तर ऊंचा होता है वह देश उन्नति करता है। महाविद्यालय देश के विकास के लिए अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वागीण विकास, सकारात्मक सोच, नैतिक शिक्षा देकर छात्रों का संपूर्ण विकास किया जा सकता है। इसके लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। हमें बच्चों में तकनीकि शिक्षा के साथ साथ रोजगार परक शिक्षा देने की जरूरत है। आज का दौर कॉम्पटीशन का दौर है। ऐसे में युवाओं को लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। बिना लक्ष्य के कोई भी सफलता नहीं पाई जा सकती है। लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें बड़े सपने देखने होगें उसके साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करनी होगी। हमें अपने बच्चों में वैज्ञानिक सोच को पैदा करना होगा।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को देखे और उन्हें हल कराने का प्रयास करें। वहां पर साफ-सफाई अभियान चलाएं। अभिभावकों से कहा कि बेटियों को पढ़ाए और उन्हें आगे बढ़ाएं। छात्रों को पर्यावरण को भी बचाए रखने को प्रयास करने होंगे क्योकि आज के दौर में प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। इसके कारण प्राकृतिक आपदा आ रही है। इसलिए छात्रों से लेकर समाज के हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाना चाहिए।
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान होता है। शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र समाज में नए आयामों को स्थापित करता है। वर्तमान समय में सीएए कानून को लेकर विपक्ष अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहा है। विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है। इसलिए वह सीएए की आड़ लेकर भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं। सीएए कानून का किसी की नागरिकता लेना नही है बल्कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगलादेश से आए अल्पसंख्यक समाज को नागरिकता देना है। समारोह में मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा़ मुकेश वर्मा और चेयरमैन मुमताज बेगम ने भी छात्रों को संबोधित किया।
इसी मौके पर उत्तराखंड की
राज्यपाल ने आईटी कक्ष, स्मारिका का किया विमोचन
तथा आईटी कक्ष का उदघाटन किया। राज्यपाल ने महाविद्यालय की 50 वर्ष पूरे होने पर स्मारिका का लोकार्पण किया। राज्यपाल को कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया। राजीव पालीवाल, राहुल पालीवाल, केके पालीवाल, डा़ योगेश चंद्र पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, डा़ विनोद यादव, डा़ आरके पांडेय, डा़ एमपी सिंह, विजयदत्त पालीवाल, अब्दुल वाहिद, अजय कुमार, राजीव अग्रवाल, डा़ विनय कुमार, डा़ लवली वर्मा थे।
No comments:
Post a Comment