Thursday, January 23, 2020

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अंधविश्वासों पर बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रहार


फ़िरोज़ाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फ़िरोज़ाबाद द्वारा अलौकिक चमत्कारों में हुए विज्ञान के प्रयोगों  का प्रदर्शन व उनकी व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का प्रारंभ विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी फ़िरोज़ाबाद श्रीमती नेहा जैन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नेहा जैन,सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन ,जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन,क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेन्द्र शाह,जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर तिवारी ,वित्त एवं लेखाधिकारी मदन मोहन ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया।

माँ सरस्वती की वन्दना कु तपस्वी, स्वागत गान कु दीपाली जैन एवं कु आराध्या चौधरी ने प्रस्तुत किया।
डॉ ललित मोहन जादौन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेहा जैन ने बताया कि आज के आधुनिक युग में अंधविश्वासों के विरुद्ध एक होकर समाज की कुरीतियों को दूर करना चाहिए।
आज का युग वैज्ञानिक युग है ,जिससे सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के 38 विद्यालयों के 260 प्रतिभागियों  ने प्रतिभाग किया एवं लगभग 475 बंधुगण उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने अंधविश्वासों पर ढोंगी बाबा के वैज्ञानिक चमत्कार समझाए जैसे नारियल ,आग लगाना, नींबू से रंग निकलना, शरीर पर आग लगाना,नीबू का तैरना,हल्का भारी महसूस करना,पानी का दीपक जलाना आदि पर वैज्ञानिक व्याख्या प्रस्तुत की गई।
व्याख्यान प्रतियोगिता में 45 ,नारे सहित पोस्टर प्रदर्शनी में 85,विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 82 एवं विज्ञान नाटिका में 48 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर एवं नारे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एल आर इण्टर कॉलेज जसराना की कु प्रभा राजपूत, दुतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज टूंडला की कु तनु, तृतीय स्थान पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के अनुभव शर्मा ,विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी के अर्चित जैन,दुतीय एवं तृतीय स्थान गिरधारी इण्टर कॉलेज के अर्जुन एवं अरबाज़ खान,व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की

कु सलोनी,द्वितीय स्थान सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज फ़िरोज़ाबाद की कु सना जमील ,तृतीय स्थान ङी पी एस शिकोहाबाद के आदित्य प्रताप एवं विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से मधु माहेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद एवं बाल कल्याण इण्टर कॉलेज सिरसागंज, दुतीय स्थान राज कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज टुंडला ने प्राप्त किया।
श्रीमती नेहा जैन एवं सभी अतिथियों ने प्रथम, दुतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...