जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि हमारे देश के संविधान में राजनैतिक अधिकार प्रदान किए गए हैं। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मत बन जाता है।जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग सभी निर्वाचनों में निर्भीक होकर,बिना किस भेदभाव के, बिना किसी प्रलोभन के कर सकता है।उन्होंने इन सभी कार्यक्रम विद्यालय में कराने के उद्देश्य को भी समझाया।उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को शपथ भी ग्रहण करायी।
साहस कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूक किया एवं मतदाता की ताकत के विषय में बताया।
कार्यक्रम के उपरांत एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से निकलकर विद्यालय पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।
No comments:
Post a Comment