फिरोजाबाद । शिकोहाबाद नगर के श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में सामाजिक कार्यो को समर्पित जनकल्याण सेवा समिति द्वारा चतुर्थ वार्षिकोत्सव एंव रक्तदानदाता सम्मान समारोह का आयोजन 8 जनवरी शाम 5 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एकता सिंह, सीओ इंदुप्रभा एंव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. श्याममोहन गुप्ता रहेगे। वही विशिष्ट अतिथि मेयर नूतन राठौर रहेगी। यह जानकारी समिति अध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने दी है।
शिकोहाबाद : विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आए दिन विद्युत चोरी में उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जा रहे हैं। लेकिन इसके बाबजूद उपभोक्ता विद्युत चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।मंगलवार सुबह अधिशाषी अभियंता झब्बूराम के निर्देशन में विद्युत चोरी रोकने के लिए अवर अभियंता राजेश कुमार आवास विकास कॉलोनी और गजेंद्र पाल टीजी टू के नेतृत्व में कटरा मीरा, नई बस्ती एटा रोड, रहचटी,बोझिया, ओमनगर, श्रीराम कॉलोनी और चौमुखी मंदिर के समीप अभियान चलाया गया। विद्युत टीम को देख मोहल्लों में अफरा तफरी मच गई। जिसमें दस लोगों विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। सभी लोगों के खिलाफ विद्युत थाना फिरोजाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है उनमें माया देवी व संजू शान गली, सुभाष निवासी शान गली कटरा मीरा, संतोष वर्मा चौमुखी मंदिर के पास एटा रोड, सत्यवीर सिंह निवासी रहचटी,विवेक कुमार, पूरनचंद्र, महेश चंद्र ,प्रदीप यादव, संजीव कठेरिया निवासी न्यू बस्ती बोझिया, निर्मला देवी निवासी श्री राम कॉलोनी ओम नगर शिकोहाबाद हैं।
No comments:
Post a Comment