Thursday, February 20, 2020

यूपी : 13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर


Updated: Thu, 20 Feb 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) डाक्टरों को ही फैकल्टी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरार बनाया जाएगा। इसके लिए एमसीआई के साथ बातचीत हो चुकी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज विहीन 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है। हर जिले में  एक मेडिकल की मंशा को लेकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री यह भी बोले
मेरठ में 32 हजार करोड़ की लागत से आरआरटीएस चालू कराएंगे। इसके तहत 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जाएगा।
सभी विधायक 6 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाएं। सरकार उनका हर तरीके से सहयोग करेगी।
हर रविवार को पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य मेले का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शुभारम्भ करेंगे और निरीक्षण करें। एक विधानसभा में लगभग 10 पीएचसी पड़ेंगी।
आरोग्य मेले में दवाई के लिए एटीएम मशीनें लगेंगी। अपनी जरूरत की दवाइयां एटीएम मशीन से ग्रामीण निकालेंगे।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...