Monday, March 23, 2020

सेनेटराइजर लगाकर ही दफ्तरों में प्रवेश करें : उपजिलाधिकारी एकता सिंह


 कोरोना को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों को बगैर सेनेटराइजर लगाए अंदर प्रवेश पर रोक 
 व्यवस्था में कुमार डेरी सबसे आगे, हर व्यक्ति को सावधानियां बरतनी चाहिए- प्रबंधक कुमार डेयरी 
शिकोहाबाद : कोरोना को लेकर आमजन को अब  थाने  तहसील विद्युत विभाग सहित  सरकारी गैर सरकारी विभागों  में सीधे जाने की इजाजत नहीं हैं। उनको अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोना होगा। इसके लिए सभी विभागों के मुख्य गेट पर  पानी के साथ-साथ साबुन व सेनिटाईज़र भी रखा गया है ।  अधिकांश विभागों के गेट में जंजीर डाल दी है ताकि कोई अपना दुपहिया वाहन भी अंदर न ले जाए।

 उप जिलाधिकारी  एकता सिंह  ने बताया कि कोई भी विभाग किसी भी  व्यक्ति को   विभाग में सीधे प्रवेश नहीं करने दें। इसके अलावा स्वयं   विभागीय कर्मचारी भी सेनेटाइजर से हाथ क्लीन किए बिना अंदर नहीं जा सकते हैं। एसएसपी ने बताया कि जब हम स्वयं सतर्कता बरतेंगे तो इस वायरस से बच सकेंगे। साथ ही सभी को सख्ती के साथ हाथों को धोने के बाद ही अंदर जाने देंगे तो वे भी सफाई के प्रति जागरूक होंगे।उन्होंने ने कहा कि सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ही सेनेटराइजर रखा जाए। विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी कर्मचारी या आगंतुक सेनेटराइजर का उपयोग किये बिना कार्यालय में प्रवेश न करे।  विद्युत विभाग परिसर मे अधिशासी अभियंता  खुद अपनी निगरानी में परिसर को सैनिटाइज  कराया  और सख्त निर्देश दिए बिना हाथ धुले परिसर में  किसी को भी  प्रवेश न करने दे मैं स्वयं ही क्यों ना हूं !इसी श्रंखला में  कुमार डेयरी के मुख्य गेट पर कौराना बचाव हेतु फागिंग मशीन के साथ साथ   साबुन  सैनिटाइजर  की व्यवस्था देखने को मिली  कुमार डेयरी प्रबंधक  अश्वनी कुमार का कहना है  प्रवेश से पहले  हर व्यक्ति  को अपने हाथ  अच्छी तरह साबुन से  धुलने होंगे उसके बाद  सैनिटाइजर प्रयोग कर प्रवेश करेंगे ! नगर को सैनिटाइज करने में लगे हैं  रात दिन नगर पालिका कर्मचारी नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं  प्रतिनिधि प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद स्वयं नगर  मैं जगह-जगह जाकर कर्मचारियों की सहायता से सेनीटाइज कराने में लगे!  नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम का कहना है  नगरपालिका की पूरी टीम नगर को सैनिटाइज करने में लगी है गली मोहल्ले चौराहा आदि जगहों पर विशेष ध्यान के साथ सैनिटाइज कराया जा रहा है नगर में एक बड़ी मशीन के द्वारा दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है सभी लोग अपने मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर , पानी व साबुन की व्यवस्था करें!  बाहर से अंदर घर पर आने  से पहले अच्छी तरह से साबुन हाथ से  धुल बाकर  प्रवेश कराए!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...