शिकोहाबाद। क्या आपने खाना खा लिया है, नहीं तो ये लो..। यह किसी फिल्म का डायलॉग या किसी कविता की पंक्ति नहीं, बल्कि लॉकडाउन की इस स्थिति में उन मददगारों के मुंह से सुनने को मिल रहा है, जो असहाय और जरूरतमंदों की निस्वार्थ रूप से सेवा में लगे हैं। इनमें सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग सुबह से लेकर रात तक विभिन्न जगहों पर लोगों को राशन, भोजन, पानी, चाय, जूस, बिस्किट आदि बांट रहे हैं। कोई भी भूखा पेट न सोए इसी उद्देश्य के साथ ये लोग दिन रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं।
लॉक डाउन के समय से ही गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री तथा पलायन कर रहे मजदूरों को बिस्किट फ़ल दूध ब्रेड मट्ठा आदि वितरण कर रही है! संस्था में सभी सदस्य तन मन धन से गरीब असहाय परिवारों की मदद कर रहे हैं रोटी बैंक संस्था लाक डाउन से पहले भी गरीब असहाय लोगों को निशुल्क सुबह शाम ताजा भोजन कराती थी!
नगर में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी गरीब असहाय लोगों की मदद करते देखा गया है! तो वहीं *मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति सेक्टर नंबर 2 आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद
संस्था के डायरेक्टर इंजिनियर रामब्रेश यादव के सौजन्य से दूसरे दिन पुनः 200 से अधिक पैकेट मालपुआ और सब्जी के अवनीश कुमार नायब तहसीलदार,मूलचंद अमीन, चंद्रभान लेखपाल के निर्देशन में जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी वार्ड नंबर 7 और वार्ड नं 01 नगला किला दक्षिणी ,आगरा गेट चर्च कंपाउंड से लेकर यदुवंश नगर प्रतापपुर रोड, जैन भट्टा के सामने गिहार बस्ती में और पैदल चल रहे राहगीरों को समिति के टीम मेंबरों द्वारा भोजन वितरण कराया गया। साथ में रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारीऔर वार्ड सभासद प्रतिनिधि शीलेन्द्र सिंह,शिवराज सिंह यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment