Thursday, May 14, 2020

खाद्य सामग्री के साथ साथ पैदल चल रहे मजदूरों के लिए रोटी बैंक ने की जूते चप्पलों की व्यवस्था


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : इस आपदा की घड़ी में कोरोना संकट के चलते देश भर मे हुये लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबत बढ़ गई, जिनकी रोजी-रोटी छिन गई है। पेट पालने के लिए पहले अपना घर परिवार छोड़ कर गांव से महानगरो में मजदूरी के लिए गए थे। लेकिन अब भूख की तड़फ से वापस घर की ओर लौट रहे हैं ।बंदी के चलते वाहन नहीं मिले तो पैदल ही लौट रहे हैं । सैकडों किलोमीटर पैदल चलते-चलते इनके जूते-चप्पल टूट गए । नंगे पैर और हाथ में बच्चों की अगुली पकड़े पैदल चल रहे इन लोगों को देखकर समाजसेवी संस्था रोटी बैंक का दिल पसीजा । खाद्य सामग्री पूरी सब्जी के पैकेट  केले बिस्किट पानी मट्ठा चावल की तहरी के साथ साथ उनके नंगे पैरों को देखते हुए !राजमार्ग और छोटी सड़कों पर कई लोग ऐसे भी चल रहे थे  जिनकी चप्पल और जूतों में छेद हो गए । ऐसे लोगों की मदद के लिए रोटी बैंक के सदस्यों ने हाथ बढ़ाया है । इस अभियान में रोटी बैंक के सदस्यों ने पैदल चल रहे लोगो को चप्पले पहनाने का वीणा उठाया। इस अभियान के तहत हाइवे रोड ( एन एच टू) पर तेज धूप में नंगे पांव गुजरने वालों को चप्पल-जूते पहनाए जा रहे हैं । दिल्ली एवं अन्य जगहों से लोग परिवार सहित पैदल ही लौट रहे हैं। पैदल चलते-चलते इन लोगों के चप्पल-जूते टूट गए। कई लोगों के चप्पल-जूतों में छेद हो गए। खुद नंगे पांव चल रहे मजदूर छोटे बच्चों को कंधों पर बिठाकर घर जा रहे हैं तो बड़े बच्चे अपने माता-पिता की अंगुली पकड़कर पैदल चल रहे हैं। बच्चे भी नंगे पांव है। ऐसे लोगों की मदद रोटी बैंक की तरफ से की जा रही है। रोटी बैंक के राजीव गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन में पैदल वापस लौट रहे मजदूर जो सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के कारण उनके जूते-चप्पल टूट गए थे। कुछ लोगों के जूते-चप्पलो में छेद हो गए थे। यह देखकर मन पसीजा और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए चप्पले देने का काम किया गया ।सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम इस काम में जुटी हुई है। अब तक सैकड़ों लोगों को जूते-चप्पल पहनाए जा चुके हैं। यह क्रम लगातार जारी है।इस मौके पर बाबू फुटवियर वाले, राजीव गुप्ता, सीए अतुल गुप्ता, नवीन अग्रवाल,  हरचरण सिंह चन्नी, सी अंबुज, अप्पू सिन्घल, हरचरण सिंह चन्नी, मुकेश कुमार यादव नेताजी, मोहनलाल अग्रवाल,सोनी गंभीर, डॉ संजीव आहुजा, कुक्कू भाई आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...