20 June 2020
शिकोहाबाद नगर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उप - जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने आज 21 जून से खोले जाने वाले मार्केट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है । उन्होंने बताया कि शहर में कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद नगर के मार्केट को 3 दिन के लिए पूरी तरह से सील किया गया था । इसके बाद आज 21 जून से मार्केट खोले जाने थे । उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित एकांतरण नियमों के तहत बाजार के किसी एक गली में एक दिन की तरफ की दुकान व दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकान खोली जाएगी । सर्राफा मार्केट विशेष प्रावधानों के तहत खुलेगा तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान ऐसे बैंक शाखाएं आदि पूर्व की खुलेगी । उन्होंने बताया कि डिफेंस रेडीमेड सेंटर के नाम से दुकान को जाने वाली कटरा बाजार से पुलिस चौकी होते हुए जज के आवास तक, कटरा बाजार से सब्जी मंडी वाली गली गुरजीवन मंदिर के पास मोड तक एवं पेट्रोल पंप के बगल वाली सब्जी मंडी तक दर्शन लाल वाली गली एवं बड़ी गलियों में छोटी-छोटी निकलने वाली गलियां सील रहेगी । एसडीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment