Saturday, June 6, 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में हुई विचार गोष्ठी


शिकोहाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान सेक्टर दो आवास विकास कॉलोनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लोगों को प्रेरित किया। संस्था अध्यक्ष इं. रामब्रेश यादव ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में मानव जन्म लेता है। खेलता कूदता और बड़ा होता है। इस लिए प्रकृति को संजोये रखने की जिम्मेदारी हमारी है। अन्य प्रवक्ताओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण और विकास का संकल्प लिया। संचालन शिवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंदक डॉ. प्रताप सिंह, बिजेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, मानवेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, अभिनय यादव अध्यापकों के अलावा पूर्व सैिीनक सूवेदार मेजर रामवीर सिंह, नायब सूबेदार ग्यानीराम, सूबेदार दानसिंह, नायब सूबेदार अनवर सिंह, हवलदार दलवीर सिंह, हवलदार ध्रुवजीत सिंह, नायब सूबेदार योगेंद्र सिंह, हवलदार तोडीराम और सूबेदार रामसेवक आदि मौजूद रहे। रामब्रेश ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...