नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सर्द रात में निराश्रयों को आश्रय देने के लिए करेंगे रेन बसेरा का शुभारंभ
बुधवार 25 12 2019 समय 2:00 आर डी रिपोर्ट मे उप जिलाधिकारी एकता सिंह फीता काटकर करेंगे रेन बसेरे का शुभारंभ
चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : कड़कड़ाती सर्द हवाओं में गरीब एवं निराश्रयों को आश्रय देने के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होटल ग्रीन पार्क के प्रबंधक राजीव गुप्ता सहित अन्य समाजसेवियों के सहयोग से आर डी रिसोर्ट एटा रोड शिकोहाबाद मे रेन बसेरा का शुभारंभ 25/ 12/ 2019 को समय 2:00 किया जाएगा। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एकता सिंह द्वारा फीता काटकर विधि विधान के साथ होगा। नगर के समाजसेवी हरचरन सिंह चन्नी ने हमारे संवाददाता चंद्र प्रकाश राठौड़ को बताया यह नगर के वहीं वरिष्ठ समाजसेवी हैं जिन्होंने गरीब बेसहारा निराश्रित दिव्यांग लोगों को बरसों से निशुल्क अपनी संस्था रोटी बैंक पर शाम सुबह भोजन खिलाने का कार्य करते हैं आगामी समय में होने वाले जनपद में भारी मात्रा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजन भी करने वाले हैं जनपद में वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा इस सराहनीय कार्य की राजनेताओं सहित आला अधिकारी भी कर रहे हैं तारीफ़! वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता संचालक रोटी बैंक कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।
No comments:
Post a Comment