Thursday, December 19, 2019

सराफा लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी दबोचे

सराफा लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी दबोचे
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने अपनी टीम को दी  बधाई ।
  चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद। नगर के मैनपुरी रोड पर तीन दिसंबर को ज्वैलर्स से हुई लूट के मामले का पुलिस ने  गुरुवार को खुलासा कर दिया। दो बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच  लिया। उनके कब्जे से लूटी स्कूटी, 13 हजार रूपये  की नकदी, लूट में प्रयुक्त , एक तमंचा ,6 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
गुरुवार को थाना परिषर में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बड़ा बाजार निवासी दिलीप चंदेल से 3 दिसंबर मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा कॉलेज के समीप से काली स्कोर्पियो में सवार छः बदमाशो ने दोनो स्वर्णकारों को कार में बंधक बनाकर ले गए तो वही उनका एक साथी स्कूटी लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद बदमाशो ने दो स्वर्णकारों को सिरसागंज के पास करहल रॉड पर छोड़कर फरार हो गए थे बदमाशो ने उनके पास से  लाखों रुपए के आभूषण वस्त्र नगदी  लूट लिया था। घटना के संबंध में अभियोग दर्ज कराया था। सीओ इन्दु प्रभा सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह व एसएसआई  पुलिस बल के साथ घटना का खुलासा करने जुट गए थे। गुरुवार  सुबह पुलिस  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एटा रॉड इस्थित एससीआई गोदाम के समीप  लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश  मौजूद हैं।

इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रवीन कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी पलिया कला थाना जसराना, शिवपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र स्वर्गीय राजपाल सिंह निवासी हीरानगर शिकोहाबाद बताया। उसके कब्जे से लूटी गई चार पेंडल पीली धातु, 13000 हजार नगद, एक स्कूटी एवं लूट में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, छह जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अनिल कुमार पुत्र राजवीर निवासी उजीरपुर थाना एका , सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला गाड़ीवान थाना जसराना, धर्मेन्द्र यादव निवासी वैबलपुर पैढत के पास थाना एका, जैकी निवासी अज्ञात जिनके साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त पहले कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...