Friday, December 27, 2019

शांतिपूर्ण संपन्न हुई सुहाग नगरी में जुमे की नमाज डीएम एसएसपी ने रखी पैनी नजर




   लकी शर्मा ( भारत दैनिक समाचार)
फ़िरोज़ाबाद : सुहागनगरी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और शहरी एवं बाहरी पुलिस फोर्स के साथ चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रखी। इस दौरान नालबंद चैकी की छत पर ही डीएम, एसएसपी ने भी पूरी निगरानी के साथ आसपास के क्षेत्रों में स्वयं भी नजर जमाये रहे। वहीं जुमे की नमाज के साथ ही शांतिपूर्वक दिन व्यतीत हुआ। बताते चलें कि बीते दिन ही जुमे की नमाज को लेकर फैल रही अफवाहों पर रोक लगाने को जिला प्रशासन द्वारा शहर की इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गयीं थीं। वहीं अपर मुख्य निदेशक अजय आनंद ने भी सभी पुलिसिया अधिकारियों की क्राइम मीटिंग भी ली थी। इस तरह से शहर की सुरक्षा का खाका पूर्व में ही खींच लिया गया था। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के घंटाघर मार्ग से लेकर नालबंद चौकी, थाना रसूलपुर तक कदम कदम पर पुलिस फोर्स तैनात रहा वहीं दूसरे मार्ग जाटवपुरी चैराहा, कश्मीरी गेट व अन्य मार्गो पर भी पुलिस बल की तैनाती रही। इसके अलावा नालबंद चौकी की छत पर डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल संग पूरे क्षेत्र में अपनी निगाहें बनाये रहे। जैसे ही दोपहर जुमे की नमाज का वक्त हुआ, तभी सतर्कता और बढ़ गयी, इस तरह से जुमे की नमाज शांतिपूर्वक शहर की सभी मस्जिदों में सम्पन्न हुई, किसी प्रकार का कोई विवाद सामने नहीं आया। डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विजय कुमार संग अन्य सभी अधिकारी व बाहर से आया पुलिस फोर्स भी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा। शहर के प्रमुख बाजारों में शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सदर बाजार, घंटाघर, नालबंद क्षेत्र, जाटवपुरी व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी बाजार काफी हद तक खुला रहा।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...