उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का पांचवा जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में पांचवा जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम एकता सिंह, सीओ इंदुप्रभा सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री रमाशंकर गुप्ता ने की । व्यापार मंडल से हरचरन सिंह चन्नी ने कहां जनपद में चाहे कितने भी व्यापार मंडल क्यों ना हो लेकिन हम सबको एक होकर रहना होगा हमको अपनी छोटी हो या बड़ी समस्या को सब एक होकर उठाएंगे तो का समाधान भी जल्दी होगा! इस अवसर पर शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस उनके साथ है और साथ रहेगी। किसी भी समस्या को लेकर व्यापारी मेरे पास आ सकते हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि व्यापारी समाज के हितों के लिए भाजपा का काफी कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि राम राज एक बार फिर लौट चुका है। राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस कलयुग के दौर में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के पैर धोए हैं । अब रामराज की शुरुआत हो चुकी है । सम्मेलन के दौरान रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि कैब तथा एनआरसी का जो कानून है, वो देश हित में है। यह कानून किसी को देश से निकालने के लिए नहीं बल्कि देश की नागरिकता देने के लिए है । इस अवसर पर खाद्य अधिकारी बीएस कुशवाह, रितेश अग्रवाल, माधव गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मोहित बंसल, भाजपा के नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, राजेश कुमार, रमाशंकर गुप्ता, सुनील गोयल , वरुण कुमार, विष्णु पायल, संजय गुप्ता, गगन तोमर, आशीष कुमार गुप्ता, डॉक्टर अनिल माथुर, विष्णु सक्सेना, अवनीश गोयल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रवाल ने किया ।
No comments:
Post a Comment