नगर के राजीव गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने दस हजार गरीबो असहाय लोगों को बांटे कंबल
◆ मुख्य अतिथि रही उप जिलाधिकारी एकता सिंह
कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर खिले गरीब असहाय लोगों के चेहरे
गरीब बेसहारा दिव्यांग लोगों ने समाजसेवियों को दि दुआएं
चन्द्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : आज भीषण ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्य अच्छी सोच है। रविवार को यह बातें बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एकता सिंह ने कही। वह नगर शिकोहाबाद में राजीव गुप्ता सहित नगर के वरिष्ठ समाजसेवी के तत्वाधान में आयोजित विशाल कंबल वितरण समारोह को संबोधित किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता ने तथा संचालन रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसके बाद नगर के समाजसेवियों ने अतिथियों सॉल माला एंव मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है। विशिष्ट अतिथि टूंडला क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि शिकोहाबाद की धरती पर वरिष्ठ समाजसेवियों की सेवा की भावना को परिलक्षित करता है। इसके लिए सभी समाजसेवी बधाई के पात्र हैं डॉ अजय आहूजा वरिष्ठ समाजसेवी अध्यक्ष रोटी बैंक ने कहा कि गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग लोगों की सेवा अतुलनीय सेवा है और इस सेवा से स्वयं नारायण प्रसन्न होते है। जसराना विधायक की प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहन दत्त गुड्डू लोधी ने कहा कि पृथ्वी पर नर, नारायण का स्वरूप होता है उसकी सेवा का अनंत पुण्य मिलता है। आप लोगों द्वारा जो गरीबी बेसहारा दिव्यांग लोगों को कड़ी सर्दी है जो सुविधा प्राप्त करा रहे हैं यह वाकई काबिले तारीफ है सभी समाज सेवी बधाई के पात्र हैं
पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने कहा कि ईश्वर अदृश्य और अलौकिक है फिर भी लोगो की उसमे आस्था रहती है किंतु नर प्रत्यक्ष व लौकिक है इसलिए उसकी सेवा वास्तविक नारायण सेवा है। ऐसे में यहां की धरती पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाना अत्यंत पुनीत कार्य है। भारतीय जनता पार्टी जसराना के नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने कहा कि शास्त्रों की मान्यता व विवेकानंद के कथन दोनों ने ही नर सेवा को नारायण सेवा की मान्यता दी कम्बलरूपी वस्त्र का दान अत्यंत पुण्य कार्य है।
सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि ब्रम्हांड के प्रत्येक जीवो में ईश्वर का अंश है इसलिए किसी भी जीव की सेवा में ईश्वर की सेवा निहित रहती है। कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा करीब दस हजार असहाय, निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरसागंज नगरपालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे जसराना नगर पालिका अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव दीपक ओहरी इसरार भाई और बब्बू नंदनी यादव खाद विभाग से स्पेक्टर सुनील कुमार पूर्व विधायक अजीम भाई सहित सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी
लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment