सभासद पति मोहम्मद आसिफ ने बांटे प्रमाण पत्र
चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्र मोहल्ला गढैया पर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 23 की सभासद अंजुम बेगम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान सभासद पति मुहम्मद आसिफ और संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी प्रवेंद्र सिह एवं प्रशिक्षिका कोमल जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का कोर्स छह महीनों का होता है और वाटिक का कोर्स एक महीने का। जिसे सीख कर छात्राएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं। यह कोर्स निशुल्क प्रदान किये जाते हैं। भारत सरकार इस योजना के तहत देश के हजारों युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार और रोजगार प्रदान कर रही है। सभासद ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को अपने कैरियर को संवारने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment