Thursday, December 12, 2019

जनपद फिरोजाबाद तहसील शिकोहाबाद की कुछ खास खबरें

भारत दैनिक समाचार जुनैद खान
 जनपद फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद की कुछ खास खबरें

ठंड से बचने के लिए वरिष्ठ समाजसेवियों ने गरीब बेसहारा लोगों में वितरण किए कंबल स्वेटर
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता, श्यामवीर राठौर ने  गरीब  बेसहारा दिव्यांग लोगों को बांटे स्वेटर  कंबल
शिकोहाबाद :  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने जन्मदिन जन्म  के  मौके पर झोपड़पट्टी मैं गुजर-बसर करने वाले  गरीब बेसहारा लोगों को स्वेटर  वितरण किए !  तो वही नगर के समाजसेवी श्यामवीर राठौर ने गरीब बेसारा दिव्यांग लोगों को 151 कंबल वितरण किए कम्बल पाकर कड़ी सर्दी में गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे खिल गए! शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने अपने संबोधन मे समाजसेवियों की इस कार्यशैली को देखते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा  हर व्यक्ति को अपने हिसाब से किसी ना किसी की मदद करनी चाहिए
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर का कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। इस अवसर पर  चंद्र प्रकाश राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा हरचरन सिंह चन्नी वरिष्ठ समाजसेवी रोटी बैंक  आदि सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे!
युवक बना टप्पेवाजी का शिकार, मोबाइल लेकर फरार हुआ ठग
 पब्लिक ने दो टप्पेवाजों की जमकर की धुनाई , पुलिस को सौंपे
 स्वर्ण आभूषण दिखा ले गए छात्र का मोबाइल 
शिकोहाबाद । फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर  में अपराधियों के हौसले बुलंद है । आए दिन अपराधी अपनी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं । आज गुरुवार को एक छात्र  को कुछ टप्पेवाज युवकों  ने अपना शिकार बना लिया । टप्पेवाजी  का शिकार हुए छात्र  ने बाद में परिजनों की मदद से दो टप्पेवाजों  को पब्लिक की मदद से नगर पालिका के निकट पकड़ लिया तथा वहां पर उन दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया । पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर उनके बारे में जानकारी हासिल करने में लगी है।
      शिकोहाबाद नगर  में आजकल  आपराधिक घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। आए दिन लूट, छीनैती की घटनाएं को लुटेरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है । वही  अब  टप्पेवाजों  द्वारा भी  लोगों को ठगा जा रहा है । ऐसा ही मामला आज गुरुवार को दोपहर के वक्त देखने को मिला,  जहां पर  नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विवेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार , जो कि  मैनपुरी रोड स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, वह अपने घर से पैदल - पैदल मैनपुरी  चौराहा की तरफ आ रहा था । मैनपुरी चौराहा से  कुछ दूर पहले ही तीन युवक उसके पीछे आए तथा एक  पुढ़िया फेंक दी  तथा ठग  युवको ने  विवेक  से  कहा कि ये क्या पड़ा है ? जब छात्र ने लालच में आकर  उसको उठाया तो  इसमें सोने की चीज जैसी लगी। जिसके बाद विवेक ने उस कागज की पुड़िया  को खोलकर देखा तो उसमें पीली चीज दिखाई नजर आए ।  इसके बाद उन तीनों ने भी कहा कि  सोने के कुंडल है । वह उन तीनों को भी  इस कुंडल के बदले आधे रुपए दे दे।  छात्र ने उनसे  पैसे नहीं होने की बात कहीं ,  तो उन तीनों ने कहा कि वह अपना मोबाइल दे दे । जिसके बाद विवेक ने उनकी बातों में आकर अपना मोबाइल दे दिया । बाद में  उस  पुड़िया में रखी कुंडल जैसी  चीज को देखा,  तो वह उसे नकली नजर आई ।  जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी की  वारदात की जानकारी अपने बड़े भाई को दी।   बड़े भाई ने मोबाइल में लगे  जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ली , तो उसका मोबाइल नगरपालिका के निकट बताया गया।  बाद में परिजन वहां पर पहुंचे, तो विवेक ने वहां पर खड़े दोनों ठगों  की तरफ इशारा कर दिया , जिसके बाद आसपास की  पब्लिक  तथा परिजनों ने उन दोनों की जमकर धुनाई करना स्टार्ट कर दी।  वहीं तीसरा युवक जिसके पास मोबाइल था वह भागने में सफल रहा । लोगों ने पिटाई करने को बाद  इसकी जानकारी पुलिस को दे दी । थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह भी  नगर पालिका के निकट पहुंच गए । वही  पालिका में मौजूद पालिकाअध्यक्ष अब्दुल वाहिद तथा अन्य  पालिका कर्मियों ने पिट रहे  दोनों  युवकों  को बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने पूछताछ की  इन्होंने अपना नाम इकराम पुत्र  इसरार अहमद तथा  मो.  इमरान पुत्र  अबरार  निवासी  नगला बरी, थाना रसूलपुर , फिरोजाबाद बताए ।  इधर  प्रभारी निरीक्षक  भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठगों से  पूछताछ की जा रही है तथा घटना के संबंध में उनसे और जानकारी की जा रही । इसके अलावा भागे हुए तीसरे युवक  का भी पता लगा कर उसको भी हिरासत में लिया जाएगा ।
लेखपालों का आज तीसरे दिन भी जारी धरना प्रदर्शन
शिकोहाबाद- नगर में तीन दिन की हड़ताल पर गए लेखपालों ने विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन भी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र सत्यापन के साथ अन्य सरकारी कार्य प्रभावित हो गए। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि जब तक लेखपालों की मांगों को नहीं माना जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लेखपाल बाइकों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। लेखपाल संघ की जायज मांगों के संबंध में शासनादेश निर्गत कर समस्या का समाधान कराया जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनय यादव, अवनेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील यादव, सुमेश चंद्र, चंद्रभान सिंह, पूनम ,अल्पना, विवेक प्रताप, नरेन्द्र कुमार ,बृजेश कुमार, रामवीर सिंह, शरद दुबे के अलावा कई लेखपाल मौजूद रहे।


 द एशियन स्कूल के छात्र ने सी.बी.एस. ई मेरिट में जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया ---
सभी जनपद वाशियों व् शहर वाशियों को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि एक बार फिर शिकोहाबाद नगर जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल के छात्र अंशुल कुमार पुत्र श्री उमेश बाबू ने सी.बी.एस. ई  कक्षा 12 की 2018-19 की परीक्षा में जनपद टॉपर रहे  और अब अंशुल को सी.बी.एस. ई 2019 की बारहवीं कक्षा में आल इंडिया मैरिट में स्थान पाकर विद्यालय व् जनपद का नाम रोशन किया ।अंशुल कुमार ने यह उपलब्धि भौतिक विज्ञान विषय में प्राप्त की है।प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों में से 0.1%छात्रों को सी.बी.एस. ई मेरिट में स्थान देती है ।
वर्ष 2019 में लगभग 13 लाख छात्र-छात्राओं ने कक्षा   12 वीं की परीक्षा दी थी जिसमें अंशुल ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
छात्र अंशुल की इस सफलता से अभिभूत होकर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र यादव ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षकों द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध रहने की कामना की ।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य    आसिम मंसूर,आशुतोष,ब्रजेश,विष्णु,कुलदीप ,अनुज ,शिवनाथ,सुनील ,धर्मेंद्र सक्सेना,नीलेश ,दीपक ओचानी ,राजकुमार ,साहिल,उपेंद्र,आरुषि ,उर्मिला ,शिवानी,रेनू,शगुफ्ता ,हनी आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


 भूढ़ा पुल पर अज्ञात वाहन ने वृद्धा को रौंदा, घायल
शिकोहाबाद- नगर के हाईवे रोड पर स्थित भूढ़ा पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल भेजा है।
हाईवे रोड पर स्थित भूढ़ा पुल पर एक 80 वर्षीय वृद्धा पैदल कहीं जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको रोंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । तभी वहां से गुजर रही एक छात्रा ने देखा तो वह दौड़कर अपने घर से एक कंबल लेकर आई और उसके ऊपर डालकर पुलिस को सूचना दे दी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह भी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पर पुलिस ने घायल वृद्धा को जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...