Friday, December 13, 2019

भारी ओलावृष्टि से फसलें चौपट, किसानों को दी जाएगी आर्थिक मदद - शिकोहाबाद विधायक

तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण  नगर के कई गांव  में फसल को काफी क्षति हुई है -  डॉ मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद
   भारत दैनिक समाचार (चंद्रप्रकाश राठौड)


शिकोहाबाद : गुरुवार देर शाम  भारी ओलावृष्टि और बारिश से  जनपद भर में जनजीवन ठिठुर गया। रेल और बस यातायात प्रभावित हो गया। करीब आधा घंटे तक ओला पड़ने से  जनपद भर में फसल चौपट हो गई है, जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली भी बाधित हुई है।

सुबह सात बजे गरज के साथ बारिश हुई थी। करीब एक घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। उसके बाद देर शाम  शिकोहाबाद शहर,  फिरोजाबाद और जसराना  सहित कई शहरों  में गरज के साथ तेज बारिश और ओला पड़ने के कारण बिजली गुल हो गई। इस ओलावृष्टि के कारण  जनपद में गेहूं, चना, सरसों, राई और मटर की फसल बिछ गई है।  बिजली फाल्ट से शिकोहाबाद के गांव नगला बांध में रघुवीर सिंह कुशवाह की एक भैंस लगभग ₹80000 की करंट  लगने से मर गई  परिवार आर्थिक स्थिति से पहले ही गुजर रहा था एक और परिवार को झटका लगा परिवार में मायूसी छाई
 शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण  नगर के कई गांव  में फसल को काफी क्षति हुई है। नगला बांध ,उस्मानपुर जमालपुर,   हिंद लैंप के पीछे के लगभग एक दर्जन गांव का निरीक्षण किया तो देखा भारी मात्रा में किसानों का नुकसान हुआ है किसानों का दुख दर्द मुझ पर देखा नहीं गया   किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और जल्द से जल्द इन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...