तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण नगर के कई गांव में फसल को काफी क्षति हुई है - डॉ मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद
भारत दैनिक समाचार (चंद्रप्रकाश राठौड)
शिकोहाबाद : गुरुवार देर शाम भारी ओलावृष्टि और बारिश से जनपद भर में जनजीवन ठिठुर गया। रेल और बस यातायात प्रभावित हो गया। करीब आधा घंटे तक ओला पड़ने से जनपद भर में फसल चौपट हो गई है, जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली भी बाधित हुई है।
सुबह सात बजे गरज के साथ बारिश हुई थी। करीब एक घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। उसके बाद देर शाम शिकोहाबाद शहर, फिरोजाबाद और जसराना सहित कई शहरों में गरज के साथ तेज बारिश और ओला पड़ने के कारण बिजली गुल हो गई। इस ओलावृष्टि के कारण जनपद में गेहूं, चना, सरसों, राई और मटर की फसल बिछ गई है। बिजली फाल्ट से शिकोहाबाद के गांव नगला बांध में रघुवीर सिंह कुशवाह की एक भैंस लगभग ₹80000 की करंट लगने से मर गई परिवार आर्थिक स्थिति से पहले ही गुजर रहा था एक और परिवार को झटका लगा परिवार में मायूसी छाई
शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण नगर के कई गांव में फसल को काफी क्षति हुई है। नगला बांध ,उस्मानपुर जमालपुर, हिंद लैंप के पीछे के लगभग एक दर्जन गांव का निरीक्षण किया तो देखा भारी मात्रा में किसानों का नुकसान हुआ है किसानों का दुख दर्द मुझ पर देखा नहीं गया किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और जल्द से जल्द इन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
भारत दैनिक समाचार (चंद्रप्रकाश राठौड)
शिकोहाबाद : गुरुवार देर शाम भारी ओलावृष्टि और बारिश से जनपद भर में जनजीवन ठिठुर गया। रेल और बस यातायात प्रभावित हो गया। करीब आधा घंटे तक ओला पड़ने से जनपद भर में फसल चौपट हो गई है, जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली भी बाधित हुई है।
सुबह सात बजे गरज के साथ बारिश हुई थी। करीब एक घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। उसके बाद देर शाम शिकोहाबाद शहर, फिरोजाबाद और जसराना सहित कई शहरों में गरज के साथ तेज बारिश और ओला पड़ने के कारण बिजली गुल हो गई। इस ओलावृष्टि के कारण जनपद में गेहूं, चना, सरसों, राई और मटर की फसल बिछ गई है। बिजली फाल्ट से शिकोहाबाद के गांव नगला बांध में रघुवीर सिंह कुशवाह की एक भैंस लगभग ₹80000 की करंट लगने से मर गई परिवार आर्थिक स्थिति से पहले ही गुजर रहा था एक और परिवार को झटका लगा परिवार में मायूसी छाई
शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण नगर के कई गांव में फसल को काफी क्षति हुई है। नगला बांध ,उस्मानपुर जमालपुर, हिंद लैंप के पीछे के लगभग एक दर्जन गांव का निरीक्षण किया तो देखा भारी मात्रा में किसानों का नुकसान हुआ है किसानों का दुख दर्द मुझ पर देखा नहीं गया किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और जल्द से जल्द इन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
No comments:
Post a Comment