Wednesday, January 15, 2020

नगर का बढ़ाया मान शिकोहावाद के 2 युवाओं का लखनऊ के राष्ट्रीय युवा उत्सव सम्मेलन में किया गया सम्मानित


शिकोहावाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 23वा राष्ट्रीय युवा उत्सव लखनऊ में रॉयल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव राजा पिलख्तर और अनिल कुमार पर्वतारोही को यूथ आईकॉन अवॉर्ड से माननीय उपेंद्र तिवारी खेल व युवा कल्याण मंत्री जी ने प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया

आकाश यादव राजा पिलख्तर
आकाश यादव राजा पिलख्तर  ने रॉयल कृष्णा ग्रुप नामक संस्था का गठन कर शहर शिकोहाबाद मे झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन बसर करने वाले 250 से अधिक गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं
और
60 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई कढ़ाई बुनाई हैंडीक्राफ्ट बीटीसी कोर्स कराकर उनको स्वाबलंबी बना रहे हैं

अनिल कुमार पर्वतारोही
अनिल गजराज  फरीदा पर्वतारोही इन्होने जुलाई 2019 मै अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो पर्वत पर फहराया था विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा (30×45)m बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
आकाश यादव राजा पिलख्तर और अनिल कुमार पर्वतारोही को देश व राष्ट्रीय  सेवा करने के लिए  यह यूथ आईकॉन अवार्ड दिया गया है। पुरस्कार मिलते ही शिकोहाबाद मैं खुशी की लहर दौड़ गई।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...