Wednesday, January 15, 2020

मकर संक्रांति पर सुबह से शुरू हुआ दान-पुण्‍य का सिलसिला


 चंद्र प्रकाश राठौड़
 शिकोहाबाद : आस्‍था का प्रमुख पर्व बुधवार को मनाया  गया। मकर संक्रांति के लिए मंदिरों के साथ घरों में सुबह से ही पूजा-पाठ और दान शुरू हो  गया । कंबल, चावल, मूंगफली, गजक, रेवड़ी प्रसाद और दान में दी गई । कई जगह लोगों ने भण्‍डारे आयोजित किये , इसमें  अधिकांश खिचड़ी का वितरण किया गया । इससे पहले मंदिरों और गरीबों को दान देने के लिए मंगलवार को खरीदारी चली। दुकानों पर सामान खरीदने वालों की भीड़ ने बाजारों को गुलजार रखा। वहीं मौसम की करवट ने पतंग उड़ाने वालों के लिए दिक्कत खड़ी कर दी है। कोहरा और शीतलहर के चलते पतंग के शौकीन कुछ मायूस नजर आ रहे हैं।
मकर संक्रांति पर स्नान-दान का काफी महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किए गए दान से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसीलिए संक्रांति पर लोग गरीबों और मंदिरों में दान करते हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इसी दिन सूर्य उत्तरायण में हो जाता है। इसके बाद से ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। संक्रांति के लिए मंदिरों में भी विशेष व्यवस्था की गई है। संक्रांति पर मंदिर में पूरा दिन भंडारे चलेंगे। खिचड़ी बांटने की मान्यता है, इसीलिए भंडारे में खिचड़ी का ही वितरण कराया जा रहा है।

  भंडारे और कंबल वितरण की बात करें तो जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही खिचड़ी वितरण चलता रहा और देर शाम तक खिचड़ी  वितरण का कार्य देखकर लोगों में चर्चा का विषय बने तो वही रोटी बैंक शिकोहाबाद  राजीव  गुप्ता ने अपने साथियों संग बड़ी बाहबाई  बटोरी सुबह से ही रोटी बैंक पर विशाल भंडारे जैसा आयोजन देखने को मिला खाना खाने वालों को बड़े ही  आदर सम्मान के साथ भोजन खिलाया गया साथ ही साथ जरूरत बंधुओं को कंबल  मिठाइयों का  वितरण भी किया

गया!  भंडारे में राजीव अग्रवाल के निर्देशन में चल रहे कलपतरु टेस्ट के द्वारा बस स्टैंड के समीप विशाल खिचड़ी एंव जलपान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में भी भारी मात्रा में खिचड़ी एंव जलपान करते लोग नजर आए मकर संक्रांति पर लोगों द्वारा इस प्रकार के दान पुण्य को देखकर गरीब बेचारा दिव्यांग महात्माओं ने इनकी जमकर तारीफ की और दुआएं दी!  कई गरीब  बेसहारा दिव्यांग महात्माओं ने रोटी बैंक की जमकर तारीफ की उनका कहना है समाजसेवियों द्वारा इस रोटी बैंक संस्था से हम अपने दोनों  वक्त की भूख मिटाते हैं ईश्वर से यही प्रार्थना है यह रोटी बैंक सदा सदा यूं ही चलती रहे और सदैव हम जैसे गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं की भूख मिटाती रहे!

 30 दिनों तक हर खबर पर विज्ञापन का शुल्क मात्र ₹5000 


No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...