शिकोहाबाद: वैश्य रत्न कृष्ण चंद्र अग्रवाल चेरिटेबिल ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आश्रय सेवासंस्थान उदयपुर के सहयोग से दिव्यांग कृत्रिण अंग परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन आज पांच जनवरी को वैश्य रत्न कृष्ण चंद्र अग्रवाल की स्मृति में अग्रवाल धर्मशाला मोहल्ला गढैया पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक दिव्यांगो की जांच करेगें और उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। चयनित दिव्यांगों को आगामी कैंप में कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी राजीव अग्रवाल ने दी ।
ब्लूमिंग बड्स स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
फिरोजाबाद /शिकोहाबाद: बच्चांें में बौद्विक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ आनन्द, उत्साह और नई स्फूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लूमिंग बड्स स्कूल में दो दिवसीय ‘खेलकूद समारोह’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी डा0 संजीवमाथुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया तथा खिलाड़ियों से परिचय कर खो-खो मैच का शुभारम्भ कराकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में शाश्वत मूल्यों का विकास होता है जिसकी व्यक्ति के जीवन में महान आवश्यकता है। खेल मेल मिलाप और भाई चारा बढ़ाने का ससक्त माध्यम होते हैं। विद्यालय को दो हाउस तुलसी एवं कबीर में बांटा गया था प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में बैडमिन्टन जूनियर में सुमित प्रथम तथा ओमपचैरी द्वितीय स्थान पर रहे, गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविन्द्र तथा द्वितीय स्थान पर ओमपचैरी खो-खो बालक वर्ग प्राइमरी एवं सीनियर वर्ग में तुलसी हाउस विजेता रहा तथा रस्सा कसी प्रतियोगिता सीनियर बालिका वर्ग में तुलसी हाउस विजयी रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक राज पचैरी एवं प्रधानाचार्य सुमनलता के ने मुख्य अतिथिको शाॅल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में अरूण मिश्रा, विजय शर्मा, वीरभानु, अंकित यादव थे तथा स्कोरर नीलम सिंह एवं नेहा अग्रवाल संचालन संजीव मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर विवेक यादव, वीरेन्द्र यादव, यतेन्द्र यादव, राहुल यादव, अमिता यादव, प्रतिभा यादव, वर्षा यादव, प्रीती राजपूत, किरन अरोरा, हेमलता, ज्योति जादौन, अम्लिका चैहान, शिवम शर्मा, सन्तोष तिवारी एवं दीपककुमार आदि उपस्थित थे। अन्त में प्रधानाचार्य सुमनलता ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे।
मक्खनपुर में खाटू धाम पद यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद /शिकोहाबाद: राजस्थान के खाटू धाम के लिए निकली भक्तों की पद यात्रा का शनिवार को शिकोहाबाद के हाइवे रोड होते हुए मक्खनपुर पहुंची जहां पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त हाथों में निशान लिए बाबा के जयकारे और भजन गुनगुनाते हुए चल रहे है। श्री श्याम परिवार में शामिल मनीष ने बताया कि यात्रा बडनी नेपाल से प्रारम्भ होकर विभिन्न शहरों से होती हुई 17 जनवरी को राजस्थान के खाटू धाम पहुंचेगी। यात्रा 16 दिसम्बर को बढ़नी से प्रारम्भ हुई थी। उन्होंने बताया कि यात्रा प्रतिदिन लगभग 25--30 किलोमीटर चलने के बाद ठहरती है।
स्वागत करने वालों में बाॅबी गुप्ता, दीपक चैहान, अखिल गुप्ता, सुमित चैहान, सन्तोष मास्टर के अलावा सैकडों भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment