Sunday, January 5, 2020

दिव्यांग कृत्रिण अंग परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन


चन्द्रप्रकाश राठोर
शिकोहाबाद: वैश्य रत्न कृष्ण चंद्र अग्रवाल चेरिटेबिल ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आश्रय सेवासंस्थान उदयपुर के सहयोग से दिव्यांग कृत्रिण अंग परीक्षण एवं वितरण शिविर का वैश्य रत्न कृष्ण चंद्र अग्रवाल की स्मृति में अग्रवाल धर्मशाला मोहल्ला गढैया पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरादेवी अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती के चित्र पर डा केशवदत्त गुप्ता द्वारा माल्यापर्ण व विनय सिह एडवोकेट ने फीताकाटकर किया। शिविर में उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डा मिथलेश , हेमन्त कोरी, करन सिंह चैहान, प्रकाश चन्द्र, प्रेमशंकर द्वारा दिव्यांगो की जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन किया। चयनित दिव्यांगों को आगामी कैंप में कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे। जिसमें 147 दिव्यागों के रजिस्ट्रेशन किये गये। वहीं फिरोजाबाद में शिविर के 22 दिव्यागांे को कृतिम अंग प्रदान किये गये। वहीं 147 लोगों को अगले शिविर में कृतिम अंग प्रदान किये जायेगे।
इस मौके पर वैश्य रत्न कृष्ण चन्द्र अग्रवाल चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जनपद को दिव्यांग मुक्त करना है।
इस दौरान कैलाश चन्द्र वाष्र्णेय, सी ए प्रवीन गर्ग, इंजीनियर एससी अग्रवाल राष्ट्रीय संरक्षक, शोभित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सचिन सिंघल, अमृत गर्ग, सक्षम गर्ग, डा अजय आहुजा, डा विजय अग्रवाल, सुजीत सिंह, नरोत्तम पाण्डया, केसी गुप्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...