शिकोहाबादः पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा आज मंगलवार को समाज की एक वृद्ध महिला का सम्मान किया गया । इस दौरान में समाज के अध्यक्ष एवं समिति के अन्य लोगों द्वारा प्रमाण - पत्र तथा गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया गया । पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा उनके निवास स्थान कस्बा पाढम निवासी चंद्रकांता पालीवाल , जो कि समाज की सबसे बुजुर्ग महिला है, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पालीवाल, सचिव राजकुमार पालीवाल, पंकज पालीवाल, कन्हैया लाल पालीवाल, राजीव कुमार पालीवाल, आलोक कुमार आदि मौजूद थे ।
मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी
शिकोहाबाद: मकर संक्रांति का पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। शहर में कई जगह लोगों ने खिचड़ी बांटी और गरीबों को दान किया। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया। घरों में सुबह लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा कर दान किया। इस दौरान यज्ञ एवं दान-पुण्य किया गया। जगह-जगह भंडारा कर प्रसाद बांटा गया।
मंगलवार को सुबह लोगों ने स्नान कर साफ वस्त्र पहने और सूर्य देवता की पूजा की। मंदिरों जाकर तथा गरीबों को आटा, दाल, चावल, खिचड़ी और तिल के लड्डू व कपड़े आदि दान किए। वहीं शहर के कई हिस्सों में सामाजिक संगठनों ने भी संक्रांति पर्व पर खिचड़ी, तिल, मूंगफली, लड्डू आदि का वितरण किया गया। पक्का तालाब स्थित मां अंबे डेरी के पास भी स्टाल लगाकर खिचड़ी वितरित की गई। इस मौके पर मनीष माहेश्वरी, बृजेश झावर, सुखवीर सिंह, विमल, रामअवतार, राजू यादव, अतुल यादव ,विजेंद्र राणा, मनोज शर्मा ,केएन तिवारी, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।a
No comments:
Post a Comment