Thursday, January 30, 2020

वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता सहित पुलिस ने की बेसहाय महिला की आर्थिक सहायता


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद नगर में आज एक बेसहाय बुजुर्ग महिला से दो बाइक सवार युवक सिलेंडर लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित महिला सिलेंडर खोने के बाद एजेंसी के सामने सड़क पर बैठ कर रो रही थी। जब इसकी जानकारी समाज सेवी राजीव गुप्ता (ग्रीन पार्क) को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद समाजसेवी राजीव गुप्ता ओर एसएसआई प्रमोद कुमार ने दरियादिली दिखाई समाजसेवी ने बुजुर्ग महिला को नया सिलेंडर खरीद कर दिया वही एसएसआई प्रमोद कुमार में बुजुर्ग महिला को सिलिंडर भराने के पैसे दिए ।एटा रोड स्थित पुराने सीओ कार्यालय के सामने गली में रहने वाली बुजुर्ग शांतीदेवी गरीब महिला हैं। पति और पुत्र की मौत के बाद उनके छोटे-छोटे पौत्र हैं। घर में गैस समाप्त होने के बाद गुरुवार को महिला सिलेंडर लेने के लिए गेस एजेंसी पर पहुंच गई। यहां से भरा हुआ सिलेंडर लेकर किसी तरह एजेंसी के बाहर गेट पर आ गई और वाहन का इंतजार करने लगीं। तभी जसराना की तरफ से आए दो बाइक सवार युवकों ने महिला के सिलेंडर को उठा लिया और बाइक पर रख रफूचक्कर हो गए। महिला ने शोर मचाया तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी समाज सेवी गुप्ता को हुई तो उन्होंने सीओ इन्दु प्रभा को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवकों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद समाज सेवी ने अपने रुपयों से एक नया सिलेंडर खरीद कर महिला को दिया। वहीं जांच को पहुंचे एसएसआई प्रमोद कुमार ने भी एक हजार रुपये महिला को बाद में गैस भराने के लिए दिए। समाज सेवी ओर एसएसआई के इस कार्य की लोगों ने सराहना की।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...