Thursday, January 30, 2020

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बालाजी मंदिर पर गरीब बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री




 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर बालाजी मंदिर पर गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं। इस अवसर पर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सभी सर्किल के सीओ, मंदिर महंत मुनीष भारद्वाज और एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।रॉयल कृष्णा ग्रुप द्वारा गरीब बच्चों को एकत्रित कर निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी के दिन गुरुवार को एसएसपी सचिंद्र पटेल, एसपी सिटी प्रवल प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, इन्दु प्रभा, अजय सिंह चौहान सहित जिले के सभी सर्किल के सीओ मौजूद रहे। एसपी ग्रामीण ने अपने हाथों से बच्चों को पुस्तकें और पठन सामिग्री वितरित की। रॉयल कृष्णा ग्रुप के बच्चे नई पुस्तकें और पठन सामिग्री प्राप्त कर काफी खुश दिखे। इससे भी ज्यादा खुश बच्चे एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर हुए। अधिकारियों ने समाज सेवियों से इन गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आने को कहा। जिससे इन बच्चों का भविष्य सुधर सके और यह भी मुख्य धारा में आकर अपना जीवन सुधार कर परिवार का नाम रोशन कर सकें। बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इस दौरान राजेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता और अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद मंदिर महंत मनीष भारद्वाज ने सभी अधिकारियों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...