Sunday, February 2, 2020

नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में आगामी सात फरवरी को आयोजित होगा रक्तदान शिविर



 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : आगामी सात फरवरी को आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग छोटे डाकखाने के पास संस्था के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें सहयोगी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में रक्तदाताओं से संपर्क कर शिविर में रक्तदान कराने पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2020 का पहला रक्तदान शिविर सात फरवरी को संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है। शिविर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक लगेगा। इसमें अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कल्पतरू जीवन फाउंडेशन के संस्थापक व प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता अपने अन्य सहयोगियों के साथ लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने सभी इच्छुक लोगों से सात फरवरी को संयुक्त चिकित्सालय में पहुंच कर रक्तदान की अपील की है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 18 से 65 साल मध्य के स्वस्थ पुरुष व महिलाएं रक्तदान कर सकते हैं।रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था के कैंप कार्यालय छोटे डाकखाने के पास आयोजित रक्तदान शिविर की मीटिंग में आयोजन समिति के रामनारायण मित्तल,अभय दीक्षित, मुकेश गौड, अमित सेनगुप्ता, संजीव अग्रवाल, मुकेश कुलश्रेष्ठ, वरुण गौड़ आदि उपस्थित रहे। प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...