फिरोजाबाद/ शिकोहाबादः नगर में आज शनिवार को आम बजट पेश होते ही लोगों की प्रतिक्रियायें आने लगी। जब हमारे संवाददाता ने लोगों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होने बताया कि
*शिकोहाबाद युवा अधिवक्ता कपिल श्रीवास्तव ने बजट को ऐतिहासिक और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला बताया । कपिल श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में टैक्स सिस्टम को सही करने व बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने, निवेश को बढ़ाने व बिजनेस को आसान करने के लिए बजट में कई कदम उठाए गये*
अमन यादव (व्यापारी) : आज जो 2020-21 का जो आम बजट आया है। यह बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने मैं एक अच्छी पहल है जो टैक्स दरें कम कर्दी है। पर जो उम्मीदें कृषि बजट के लिए थी उनमें कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बढ़ती महंगाई से लड़ने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं लिये हैं। जो रोज मरा की चीजें के बारे में भी कोई बात नहीं हुई है। एक आम नागरिक के तौर पर मैं इस बजट से मैं बहुत ही असमंजस में हूँ।
अजय मित्तल व्यापारी नेता- केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सभी वर्गों का ध्यान रखने वाला बजट है यह बजट कई मायनों में खास है इस बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है किसान गरीब व्यापारी अपनी आमदनी कैसे बढ़ाएं, गांव का विकास कैसे हो युवाओं का भविष्य बेहतर कैसे बने अभी तक की जितनी भी कमी रही है उन्हें पहचान कर उनका समाधान करने के प्रयास इस बजट में दिखाई दे रहे हैं आयकर में जो छूट दी गई है जिसका सबसे बड़ा फायदा व्यापारी समाज को मिलेगा यह इस बजट की सबसे बड़ी खासियत है।
भूरे यादव किसान -किसानों के लिए पहली बार किसी सरकार ने इतनी दरियादिली दिखाई है किसानों के लिए सरकार ने पानी की समुचित व्यवस्था, किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अन्य प्रकार की तमाम सुख-सुविधाओं का इस बजट में ख्याल रखा गया है जिससे किसान भाइयों में खुशी का माहौल है।
शशी प्रभा ग्रहणी -इस समय देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। जिसकी मार आम आदमी पर पड रही है। आम आदमी के लिए अच्छा खाना खाना मुस्किल हो गया है। क्योकि रसोई मे दाल मसाले व रसोई गैस के भाव 18ः जीएसटी के कारण आसमान छू रहे है। लोगो को इस बजट से काफी उम्मीदे थी कि सरकार रोज प्रयोग होने वाले सामन पर कुछ खास करेगी। रसोई मे प्रयोग होने वाले सामान को भी इस बजट मे नही लिया गया है मे ग्रहणी होने के नाते इस बजट से खुश नही हू।
No comments:
Post a Comment