Saturday, March 28, 2020

रोटी बैंक संस्था के निकले दानवीर, गरीबों को घर-घर बांट रहे राशन


 रोटी बैंक  संस्था का  सराहनीय कार्य हर कोई कर रहा है  तारीफ़
 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : इस प्राकृतिक आपदा से निबटने को तो जैसे सभी लोग तैयार बैठे हैं। लाक-डाउन के समय जैसे ही गरीबों को भोजन की समस्या हुई,  रोटी बैंक संस्था निकल पडी । मलिन बस्तियों में घूम-घूम कर सभी परिवारों को लंच पैकेट के साथ राशन उपलब्ध  कराने को।  रोटी बैंक  के साथ, स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। बहुत से लोग निजी तौर पर भी बढ़-चढ़कर राशन वितरण करने के साथ  गरीब  बच्चों को दुध नमकिन बिस्किट दे रहे हैं।


बात अगर रोटी बैंक संस्था की जाए तो  इस संस्था  की टीम शिकोहाबाद तहसील सहित जनपद में भी मौजूद है लोगों का कहना है इस संस्था का कार्य वाकई काबिले तारीफ है जिस व्यक्ति को जिस प्रकार की जरूरत की चीजों की आवश्यकता है यह संस्था उनको मुहैया करा रही है !  हमारे संवाददाता चंद्र प्रकाश राठौड़ ने रोटी बैंक के संयोजक राजीव गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया  इस आपदा की घड़ी में भारत पूर्ण रूप से लाकडाउन हैं   दिहाडी मजदूर  गरीब  बस्ती मालीन बस्ती इन लोगों के पास दो वक्त की रोटी का कोई इंतजाम नहीं है तभी रोटी बैंक  संस्था के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया और हर गरीब के दरवाजे दरवाजे जाकर उनको  खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया !

और आज हमारी संस्था लॉक डाउन के समय से गरीब लोगों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचा रही है इसी के साथ साथ पलायन कर रहे हैं मुसाफिर को रोटी बैंक संस्था की तरफ से लंच पैकेट  बच्चों के लिए दूध बिस्किट नमकीन की व्यवस्था कर रही है आपके पेपर के माध्यम से अन्य संस्थाओं का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जो इस आपदा की घड़ी में बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं!  उन्होंने बताया  अभी तक  हमारी संस्था के द्वारा दो हजार परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचा दी ःः
गई है !

और लगभग  दो से तीन हज़ार लंच पैकेट तथा चार हज़ार नमकिन एवं बिस्किट के पैकेट लोगो में बटवा दिए गए हैं ईश्वर की कृपा से हमारा प्रयास रहेगा हर गरीब के घर हम खाद्य सामग्री पहुंचा सकें!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...