Tuesday, March 31, 2020

भूखे नहीं सोएंगे गरीब, घर तक पहुंचेगा भोजन - राजीव गुप्ता



 नगर के  धनवान  लोग भी  पहुंचा रहे हैं  रोटी बैंक संस्था के माध्यम से घर-घर  खाद्य सामग्री
 चंद्रप्रकाश राठौर
शिकोहाबाद । कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले  की रोटी बैंक संस्था व रोयल कृष्णा ग्रुप के समाजसेवी आगे आए। जिला प्रशासन की अपील  से पहले ही उन्होंने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है,

जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। पहले दिन  से आज तक शहर समेत आसपास के क्षेत्रों के  असहाय गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री एवं बिस्किट नमकीन दूध तथा पूड़ी-सब्जी के पैकेट बनाकर  घर घर वितरित कराए  जा रहे हैं।
 विगत दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। 

रोटी बैंक संस्था के संयोजक राजीव गुप्ता का कहना है  सभी सामाजिक संस्थाओं का उन सभी दानदाताओं का  मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं  आपदा की इस घड़ी में गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाने में हमारी मदद कर रहे हैं!  और संस्था सहयोग से  गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है!  रात 11:00 बजे पुलिस द्वारा सूचना मिली की नगर में बोझिया  क्षेत्र में 4 परिवार अत्यंत गरीब है  देर रात होने के कारण  हमारे साथ रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरण सिंह चन्नी नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक के पुत्र संजीव आहूजा सोनी गंभीर सहित अन्य दो लोगों द्वारा पीड़ित परिवार के द्वार पहुंचे हालत देख साथी गण भावुक हो गए और खाद्य सामग्री के साथ साथ आर्थिक सहायता हेतु संस्था के सदस्यों ने धनराशि प्रदान की! जबकि कई बार इस क्षेत्र में वितरण कर चुकी है  खाद्य सामग्री रोटी बैंक संस्था का वाहन!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...