हंसी खुशी का रंग लगाए होली में
कार्यक्रम में किया गया पत्रकारों का सम्मान
शिकोहाबाद । प्रैस क्लब शिकोहाबाद के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन एनएच 2 स्थित एसीएमटी कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एकता सिंह ( आईएएस ) रही । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह, एसीएमटी ग्रुप एवं माइंड पावर यूनिवर्सिटी के फाउंडर योगेश यादव, एवं परिवार शक्ति संघ के सह संस्थापक विवेक माधव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिकोहाबाद पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके उपरांत हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया। वही जिले के कई पत्रकारों को भी कार्यक्रम के दौरान मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों को गुदगुदाया।
कवि सम्मेलन में आए व्यंगकार प्रशांत उपाध्याय ने काव्य रचना प्रस्तुत करते हुए पढ़ा . अगर तुझे खेलनी है वास्तव में होली, तो कोई नई पिचकारी निकाल । बाल कवियत्री अपराजिता सिंह ने कहा कि वक्त गुजरता जाए हंसी ठिठोली में, हंसी खुशी का रंग लगाए होली में । हास्य कवि अनिल बेधड़क ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि . महंगाई इतनी बड़ी उस ने किया कमाल, मैं लाऊं बाजार से कैसे रंग गुलाल। कवि आलोक भदौरिया अर्श ने कहा . बड़े जतन से उजालों को पाल रखा है लहू जिगर का चिरागों में डाल रखा है। कवि महेश चंद्र मिश्र ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कुछ यूं पड़ी . रस, रूप, गंध फूलों की मुझे भी भाती है, सरहद पर आपको तो नींद नहीं आती है। मुकेश बाबू यादव ने कहा. रंगो के बादल उड़े, पड़ने लगी फुहार, इच्छाएं तक रंग गई पिचकारी की धार । इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस एकता सिंह ने कहा कि इन आयोजनों से सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना बढ़ती है । प्रेस क्लब का आयोजन सराहनीय है । सीओ इंदुप्रभा सिंह ने बोलते हुए कहा कि समाज में सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय.समय पर किए जाते रहने चाहिए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अब्दुल वाहिद ने कहा कि होली मिलन समारोह से हम लोगों को पहचान के साथ ही आपस में कई बातें शेयर करने का मौका मिलता है ।
इस मौके पर पत्रकार दिनेश वशिष्ठ, उमेश शर्मा, मोहम्मद आरिफ खान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशांक मिश्रा, क्लब के उपाध्यक्ष विकास पालीवाल, अतुल यादव, बृजेश कुमार सिंह राठौर, राममोहन शर्मा, अरुण रावत, बृजेश मिश्रा, अब्दुल सत्तार, रामप्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, बनवारीलाल कुशवाह, कौशल राठौर, राजेश जबरेवा, मुकेश गुप्ता, मो बिलाल, चंद्र प्रकाश राठौर, बबलू खान के अलावा परिवार शक्ति संघ के सुरेश कुमार यादव एचओडी, विकास यादव, नितिन यादव, सत्येंद्र सिंह कठेरिया, पंकज यादव प्रधान, रोहित राठौर, प्रदीप यादव, शिवम यादव आदि मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ कवि अनिल बेधड़क ने किया । आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का यहशशांक मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment