स्थानीय लोगों ने की अधिशासी अभियंता की जमकर तारीफ
शिकोहाबाद : नरकी जीवन जी रहे राठौर गली के बाशिंदों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिली ! मामला मैनपुरी चौराहा के आव गंगा रोड के राठौर गली का है इस गली में कई वर्षों से विद्युत पोल की कोई व्यवस्था नहीं है विद्युत उपभोक्ता लकड़ी के सहारे अपनी विद्युत केबिलों को अपने घर तक ले जाते हैं जिस कारण गली में विद्युत केबिले झूले की तरह झूल रही है कई बार विद्युत केविले टूट कर नाली में गिर जाती हैं जिस कारण विद्युत करंट नाली में दौड़ जाता है गली के लोगों का कहना है इस गली में छोटे-छोटे बच्चों का बहुत डर रहता है कहीं कोई इसे पकड़ना ले कई बार विद्युत विभाग को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं! जबकि इस संज्ञान में अधिशासी अभियंता झब्बू राम का कहना है इस गली का मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब यह मेरे संज्ञान में आ गया है और मैं कुछ समय के अंतराल से विद्युत पोल की व्यवस्था करवाता हूं! और इस गली के किसी भी वाशिंदे को परेशान होने की कोई बात नहीं है विद्युत पोल पर रोशनी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी ! उनकी कार्यशैली को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की जनपद में ऐसे अधिकारी होने चाहिए!
No comments:
Post a Comment