Saturday, March 21, 2020

नगर में सुबह से घरों से नहीं निकले लोग, सड़कों पर वीरानी


  सीo पीo  सिंह राठौर
शिकोहाबाद  : पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खिलाफ देश सजग है। सभी इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं। भारत में इसके फैलाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक के लिए जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) शुरू हो चुका है।

नगर में जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही दिखने लगा है। इस दौरान लोगों को खुद ही अपने घरों में रहना है। देश में कोरोना के प्रसार की कड़ी (Chain of Spread) को तोड़ने के लिए यह अहम कदम है। जनता कर्फ्यू के दौरान अति आवश्‍यक कार्य से बाहर निकलने वालों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर पुलिस सतर्क।

 नगर के सभी  प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रही !  नगर शिकोहाबाद की बात करे तो सभी प्रमुख सड़कें सुनसान हैं।  आगरा रोड रोड,  मैनपुरी रोड ,  स्टेशन रोड,  सदर बाजार आदि पर आवागमन नहीं दिख रहा।
गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से वैश्विक महामारी (Pandemic) कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम छेडऩे की अपील की। उन्होंने देशवासियों से रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की गुजारिश की। उनकी अपील का असर हुआ है। अपील के अनुसार जनता द्वारा खुद पर लगाया गया यह कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को छोड़कर शेष सभी लोग अपने घरों में बंद रहेंगे।

 पुलिस प्रशासन की बात करें तो थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं एसएसआई प्रमोद यादव बड़ी सतर्कता  से जनता कर्फ्यू का नगर में  निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान कहीं भी कोई भी लोग मिलता है उससे पूछताछ कर घर जाने  का आग्रह किया!
नगर में जनता कर्फ्यू की तैयारी पहले से की जा चुकी थी।  लोगों ने जरूरत से जुड़े सामान पहले से इकट्ठा कर लिए थे। दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट आदि तो बंद हैं ही, सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चल रहीं। सड़कें सुनसान पड़ी हैं।



No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...