Saturday, March 21, 2020

बिना हाथ धुले थाना परिसर में प्रवेश वर्जित- थाना प्रभारी अनिल कुमार



शिकोहाबाद : डब्ल्यूएचओ द्वारा घोषित महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु  थाना परिसर  मैं 22 मार्च दिन रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा एवं उप जिलाधिकारी एकता सिंह  ने

सभी गणमान्य लोगों  जनता कर्फ्यू संबंधित बात की और बताया नगर पालिका के वाहन एवं अन्य साधनों के द्वारा नगर में यह सूचना दे दी गई है रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने अपने घरों में रहें उपस्थित लोगों से शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने कहा अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्राप्त कराएं!  थाना परिसर  के मुख्य द्वार पर वास वेशन  एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई  जो भी पुलिसकर्मी फरियादी परिसर में प्रवेश करेगा उसको सबसे पहले  थाना परिसर के मुख्य द्वार पर लगे वास वेशन मैं हाथ धुलने होंगे उसके बाद ही वह अपनी शिकायत सुना सकेगा!
  थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया किसी भी प्रकार के व्यक्ति को बिना हाथ धो ले एवं सैनिटाइजर किए बिना थाना  परिसर में प्रवेश नहीं है चाहे वह पुलिसकर्मी हो या कोई फरियादी यह नियम सभी के लिए है! इसी के चलते बैठक में  आए सभी लोगों ने पहले अपने हाथ धुले उसके बाद थाना परिसर में प्रवेश किया! बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता हरचरन सिंह चन्नी  जानू गुप्ता ज्ञानेंद्र जैन  अच्छे भाई वेदप्रकाश उर्फ भोलू गुप्ता साहित  कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...